PM Modi returned to India: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार देर रात को अमेरिका और मिस्र की 5 दिनों की अपनी राजकीय यात्रा पूरी कर भारत लौट आए.
PM Modi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी 5 दिवसीय यूएस के राजकीय दौरे और मिस्र के दौरे से 26 जून की देर रात भारत लौट आए. दिल्ली एयरपोर्ट पर भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा और दिल्ली के सभी सातों सांसदों ने पीएम मोदी का स्वागत किया. दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरते ही उन्होंने भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा से पूछा कि देश में क्या चल रहा है? नड्डा ने पीएम को केंद्र में BJP सरकार के 9 साल पूरे होने पर चल रहे कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी.
मनोज तिवारी का बयान
हवाई अड्डे पर पार्टी नेताओं से मिलने पर प्रधानमंत्री ने उनसे क्या पूछा, जब इस बारे में सवाल किया गया तो सांसद मनोज तिवारी ने पत्रकारों को बताया, 'पीएम ने नड्डा जी से पूछा कि यहां क्या चल रहा है. नड्डा जी ने उन्हें बताया कि पार्टी के नेता सरकार के 9 साल पूरे होने पर रिपोर्ट कार्ड लेकर जनता के बीच पहुंच रहे हैं और देश खुश है.'
क्या बोले सांसद परवेश वर्मा
बीजेपी सांसद परवेश वर्मा ने बताया कि, प्रधानमंत्री ने पूछा की देश में क्या चल रहा है और पार्टी का जनसंपर्क कार्यक्रम कैसा चल रहा है. हमने उन्हें इसके बारे में अवगत कराया.'
भारत और अमेरिका की दोस्ती अहम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि भारत और अमेरिका दुनिया की भलाई के लिए एक शक्ति है तथा यह धरती को बेहतर बनाएगी. प्राइमिनिस्टर का यह बयान अमेरिका के राष्ट्रपति जो. बाइडन के उस ट्वीट के जवाब में आया जिसमें उन्होंने कहा था कि अमेरिका और भारत के बीच मित्रता दुनिया में सबसे अधिक अहम है.