Story Content
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए बस कुछ ही दिन शेष है. कर्नाटक को बीजेपीमय बनाने के लिए बीजेपी ने ऐड़ी चोटी का जोर लगा दिया है. पीएम मोदी, जेपी नड्डा, अमित शाह समेत पार्टी के तमाम दिग्गज कर्नाटक में रैलियां कर माहौल बना रहे हैं. इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 अप्रैल को कर्नाटक में रैलियां की. पीएम इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला.
BJP कर्नाटक को नंबर 1 बनाना चाहती है: PM
प्रधानमंत्री ने संबोधित करते हुए कहा, राज्य में 10 मई को होने वाले मतदान का दिन बहुत दूर नहीं है. बीजेपी का संकल्प है कि कर्नाटक को नंबर 1 बनाना है. कर्नाटक में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण करना और कर्नाटक को मैन्युफैक्चरिंग सुपर पावर बनाना है. तो वही कांग्रेस वोट मांग रही है और कह रही है कि हमारा एक नेता रिटायर होने वाला है. वो आपका वोट इसलिए चाहती है क्योंकि उनका एक नेता रिटायर हो रहा है.
कर्नाटक में एक ही आवाज अबकी बार बीजेपी सरकार: PM
पीएम ने कहा, कांग्रेस आपका एक वोट इसलिए चाहती है क्योंकि बीजेपी सरकार के फैसलों को, जनहित के योजनाओं और यहां के लोगों के कल्याण के लिए जो काम किए हैं. उन सबको पलटना चाहती है. कांग्रेस कुछ भी कर ले...लेकिन यहां पर एक आवाज सुनने को मिलता है कि इस बार बीजेपी की सरकार.
जनता ने कांग्रेस का खौफनाक चेहरा देखा है: PM
प्रधानमंत्री ने आगे कहा, देश में जहां भी लोग शान्ति और प्रगति चाहते हैं वो सबसे पहले अपने राज्य से कांग्रेस को बाहर कर देते हैं. अगर समाज में शान्ति है तो कांग्रेस शांत नहीं बैठ पाती, अगर देश प्रगति करता है तो कांग्रेस इसे बर्दाश्त नहीं कर पाती. कांग्रेस की पूरी राजनीति बांटो और राज करो पर आधारित है. कर्नाटक के लोगों ने खुद कांग्रेस का ये खौफनाक चेहरा देखा है.
कांग्रेस आतंक फैलाने वालों को बचाती है
पीएम नरेंद्र मोदी बोले, जो लोग कर्नाटक में आतंक फैलाने की साजिश में गिरफ्तार होते हैं. कांग्रेस उन्हें बचाने के लिए आ जाती है. इतना ही नहीं रिवर्स गियर कांग्रेस ऐसे एंटी-नेशनल लोगों पर दर्ज मुकदमे ना केवल वापस ले लेती है बल्कि उन्हें छोड़ भी देती है.
जो लोग कर्नाटक में आतंक फैलाने की साजिश में गिरफ्तार होते हैं कांग्रेस उन्हें बचाने के लिए आ जाती है। इतना ही नहीं रिवर्स गियर कांग्रेस ऐसे एंटी-नेशनल लोगों पर दर्ज मुकदमे ना केवल वापस ले लेती है बल्कि उन्हें छोड़ भी देती है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी pic.twitter.com/srHF8HSBgh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 3, 2023
Comments
Add a Comment:
No comments available.