देश में मुसलमानों के सबसे बड़े संगठन ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना राबे हसनी नदवी का गुरुवार को लखनऊ में निधन हो गया.
देश में मुसलमानों के सबसे बड़े संगठन ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना राबे हसनी नदवी का गुरुवार को लखनऊ में निधन हो गया. वह 94 वर्ष के थे. बोर्ड के एक सदस्य ने इसकी जानकारी दी.
अंतिम सांस
बोर्ड के वरिष्ठ कार्यकारी सदस्य मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने उनके निधन की पुष्टि करते हुए कहा कि मौलाना राबे हसनी नदवी लंबे समय से बीमार थे और उन्होंने लखनऊ स्थित इस्लामिक एजुकेशनल इंस्टीट्यूट नदवतुल उलमा में दोपहर करीब साढ़े तीन बजे अंतिम सांस ली.
सुपुर्द-ए-खाक
मौलाना फरंगी महली ने बताया कि नदवी को चार दिन पहले निमोनिया होने पर उनके पैतृक घर रायबरेली से लखनऊ लाया गया था. उन्होंने बताया कि उनके परिवार में तीन बेटियां हैं. उन्होंने बताया कि मौलाना नदवी पिछले 21 साल से ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष थे. नदवा में आज रात 10 बजे उनकी नमाज-ए-जनाजा पढ़ी जाएगी और शुक्रवार सुबह 8 बजे उन्हें रायबरेली सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा.