मशहूर सीरियल 'महाभारत' में भीम का किरदार निभाने वाले प्रवीण कुमार सोबती का मंगलवार को निधन हो गया है. प्रवीण कुमार सोबती ने 74 साल की उम्र में अंतिम सांस ली है.
मशहूर सीरियल 'महाभारत' में भीम का किरदार निभाने वाले प्रवीण कुमार सोबती का मंगलवार को निधन हो गया है. वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे. प्रवीण कुमार सोबती ने 74 साल की उम्र में अंतिम सांस ली है. पंजाब के रहने वाले प्रवीण कुमार ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपने अभिनय से प्रशंसकों का दिल जीता है.
आर्थिक तंगी का कर रहे थे सामना
'महाभारत' में भीम के रोल में प्रवीण कुमार सोबती को काफी पसंद किया गया था. अपनी मृत्यु से पहले, प्रवीण कुमार सोबती वित्तीय संकट का सामना कर रहे थे. उन्होंने सरकार से मदद की गुहार भी लगाई.
बीमार चल रहे थे प्रवीण कुमार सोबती
पिछले साल दिसंबर में प्रवीण कुमार ने बातचीत में बताया था कि उन्हें स्पाइरल से दिक्कत है. उनकी तबीयत ठीक नहीं है, जिसके चलते वह घर पर ही रहते हैं. उन्हें खाने में कई तरह के परहेज करने पड़ते हैं. उनकी पत्नी वीना घर पर उनका ख्याल रखती हैं.