Hindi English
Login

12 राज्यों में पैदा हो सकता है बिजली संकट, बढ़ी कोयले की मांग

ताप विद्युत संयंत्रों को चलाने के लिए 12 राज्यों में 'कम कोयला भंडार' की स्थिति से बिजली संकट पैदा हो सकता है. ऑल इंडिया इलेक्ट्रिसिटी इंजीनियर्स फेडरेशन (AIPEF) ने सोमवार को यह चेतावनी दी.

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | खबरें - 19 April 2022

ताप विद्युत संयंत्रों को चलाने के लिए 12 राज्यों में 'कम कोयला भंडार' की स्थिति से बिजली संकट पैदा हो सकता है. ऑल इंडिया इलेक्ट्रिसिटी इंजीनियर्स फेडरेशन (AIPEF) ने सोमवार को यह चेतावनी दी. महासंघ ने एक बयान में कहा कि अक्टूबर 2021 से देश के 12 राज्य कोयला आपूर्ति संकट का सामना कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें:क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो के नवजात बेटे का निधन, ट्वीट करके शेयर की जानकारी

AIPEF ने कहा, “हमने केंद्र और राज्य सरकारों का ध्यान घरेलू ताप विद्युत संयंत्रों को चलाने के लिए आवश्यक कोयले के भंडार में कमी की ओर दिलाया है. हमने चेतावनी दी है कि 12 राज्यों में बिजली संकट का खतरा है. खासकर देश भर में गर्मी के दिनों में बिजली की बढ़ती मांग को देखते हुए इसका खतरा और बढ़ गया है.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.