वरिष्ठ नागरिकों के लिए दो योजनाएं ऐसी है जिससे उन्हें काफी ज्यादा तरजीह मिलती है और वो दो योजनाएं है:- सार्वजानिक भविष्य निधि (पीपीएफ) और वरिष्ठ नागरिक बचत योजना(एससीएसएस).
भारतीय नागरिकों को "इंडियन पोस्ट सेवेरल सर्विसेज" की ओर से कई तरह की मदद मिलती है. वरिष्ठ नागरिकों के लिए दो योजनाएं ऐसी है जिससे उन्हें काफी ज्यादा तरजीह मिलती है और वो दो योजनाएं है:- सार्वजानिक भविष्य निधि (पीपीएफ) और वरिष्ठ नागरिक बचत योजना(एससीएसएस).
वरिष्ठ नागरिकों के लिए भारतीय डाक के तरफ से एक राहत भरी खबर आई है कि वो बिना शाखा जाए अपने निवेश खातों से आंशिक रूप से धन निकाल सकते है. नए नियमों के तहत जो भी वरिष्ठ नागरिक है या फिर 60 वर्ष से ज्यादा के लोग होंगे, वो अपने एक अधिकृत व्यक्ति को पैसे भुगतान के लिए भेज सकते है.
अधिकृत व्यक्ति द्वारा पीपीएफ फंड निकालने के नियम: