Hindi English
Login

मनीष सिसोदिया मामले में गरमाई राजनीति, भाजपा और आप में हुई जुबानी जंग

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर सीबीआई की छापेमारी के एक दिन बाद केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने आप सरकार पर हमला बोला है.

Advertisement
Instafeed.org

By Pooja Mishra | खबरें - 21 August 2022

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर सीबीआई की छापेमारी के एक दिन बाद केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने आप सरकार पर हमला बोला है. ठाकुर ने केजरीवाल सरकार को न सिर्फ रेवड़ी और बेवड़ी सरकार पर लताड़ा, बल्कि शराब घोटाले में सिसोदिया के नाम पर भी तंज कसा कि अब मनीष की स्पेलिंग उनके नाम पर M O N E Y SHH हो गई है.

शराब नीति

अनुराग ठाकुर ने कहा कि अगर शराब नीति ठीक थी तो आपने वापस क्यों लिया? तुम्हारी हालत ऐसी थी कि चोर ने दाढ़ी में तिनका देखा तो बचने के लिए दाढ़ी मुंडवा ली. इसी तरह जब मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल ने शराब नीति में भ्रष्टाचार देखा तो उन्होंने शराब नीति वापस ले ली.
Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.