Hindi English
Login

बिहार में जहरीली शराब का कहर, कई लोग अस्पताल में भर्ती

बिहार में एक बार फिर जहरीली शराब ने अपना कहर बरसा दिया है. शराब की वजह से मौतों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. बिहार में नीतीश सरकार के लाख प्रयासों के बाद भी शराबबंदी नहीं हो पा रही है. भले ही पुलिस लाख कार्रवाई कर रही हो.

Advertisement
Instafeed.org

By Pooja Mishra | खबरें - 21 March 2022

बिहार में एक बार फिर जहरीली शराब ने अपना कहर बरसा दिया है. शराब की वजह से मौतों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. बिहार में नीतीश सरकार के लाख प्रयासों के बाद भी शराबबंदी नहीं हो पा रही है. भले ही पुलिस लाख कार्रवाई कर रही हो.

यह भी पढ़ें:Horoscope: आज कैसा रहेगा जीवनसाथी का साथ, जानिए अपनी लव लाइफ ?

भागलपुर में चार की मौत

होली के एक दिन बाद भागलपुर के साहेबगंज इलाके में चार लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से हो गई. भागलपुर में मृतकों की पहचान विनोद राय, संदीप यादव, नीलेश कुमार, मिथुन कुमार के रूप में की गई है. चारों एक ही गांव के रहने वाले थे. वहीं युवक अभिषेक जो अपने ससुराल आया था होली की मस्ती में जहरीली शराब पीने से उसकी आंख की रोशनी चली गई. उसका मायागंज अस्पताल में इलाज जारी है.

यह भी पढ़ें:सेल्फी के चक्कर में दर्दनाक हादसा, सेल्फी की चक्कर में बाइक सवार 3 युवकों की मौत

मृतकों के परिजनों का कहना

मृतकों के परिजनों का कहना है कि, सभी की मौत शराब पीने से हुई है. सभी का बुरा हाल है. पूरे गांव में मातम का माहौल छाया है. वहीं इन लोगों की मौत से नाराज ग्रामीणों ने साहेबगंज चौक पर जाम लगा दिया और जमकर हंगामा काटा. जिसके बाद मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.