पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के चार चरण के मतदान हो चुके हैं. आठ चरणों में हो रहे चुनाव के पांचवें चरण के लिए चुनाव प्रचार चल रहा है. इसी के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सोमवार को चुनाव प्रचार की बागडोर संभालें हुए हैं.
West Bengal Assembly Election: देश में कोरोना का प्रभाव बढ़ रहा है, वहीं चुनाव की रैलियां भी तेजी से हो रही है. पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के चार चरण के मतदान हो चुके हैं. आठ चरणों में हो रहे चुनाव के पांचवें चरण के लिए चुनाव प्रचार चल रहा है. इसी के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सोमवार को बर्धमान में रैली करने पहुंचे हैं. रैली में पीएम मोदी ने एक बार फिर से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर तंज कसे. मोदी ने कहा, 'चार चरणों के चुनाव में बंगाल की जागरूक जनता ने इतने चौके-छक्के मारे कि बीजेपी की सीटों की सेंचुरी हो गई है. जो आपके साथ खैला (खेल) करने की सोच रहे थें, उन्हीं के साथ खैला (खेल) हो गया है. बर्धमान के बाद पीएम मोदी 1.45 बजे कल्याणी में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद मोदी की तीसरी रैली 3.15 बजे बारासात में होगी.
मोदी ने कहा- 'दीदी ने 10 साल तक मां, माटी, मानुष के नाम पर बंगाल पर राज किया है, लेकिन इन दिनों सभा में मां, माटी, मानुष नहीं बल्कि मोदी, मोदी, मोदी... करती रहती हैं.' इस दौरान पीएम मोदी ने बंगाल में जीत का तीन मंत्र दिया. उन्होंने बांग्ला में कहा- ' सोकोलेर साथे, सोकोलेर विकास, सोकोलेर बिश्वास (सबके साथ, सबका विकास और सबका विश्वास).
प्रधानमंत्री ने कहा कि आधे चुनाव में ही टीएमसी पूरी साफ हो गयी है. दीदी की बौखलाहट साफ दिख रही है और उनकी बैखलाहट बढ़ती जा रही है. प्रधानमंत्री ने कहा कि समझ नहीं आता कि दीदी को कड़वाहट इतनी पसंद क्यों है? उन्होंने कहा, 'दीदी ने बंगाल में गवर्नेंस के नाम पर बहुत बड़ा गड़बड़झाला किया है. जन्मदिन मनाना है, तो TMC से पूछो. घर बनाना है, तो TMC को कट-मनी दो. राशन लेना है, तो TMC को कट-मनी दो. कहीं अपना सामान ले जाना है, अपना सामान लाना है, तो TMC को कट-मनी दो.'
उन्होंने कहा, 'एक तो नंदीग्राम में बंगाल के लोगों ने दीदी को क्लीन बोल्ड कर दिया. यानी बंगाल में दीदी की पारी समाप्त हो चुकी है. दूसरा, बंगाल के लोगों ने दीदी का बहुत बड़ा प्लान फेल कर दिया. दीदी तैयारी करके बैठी थीं कि पार्टी की कप्तानी भाइपो (भतीजे) को सौंपेंगी, लेकिन दीदी का ये खैला भी जनता ने समय रहते समझ लिया. इसलिए दीदी का सारा खैला धरा का धरा रह गया.'
पीएम मोदी ने कहा, 'तीसरा, दीदी की पूरी टीम को ही बंगाल के लोगों ने मैदान से बाहर जाने को कह दिया है. दीदी को ये भी मालूम है कि एक बार बंगाल से कांग्रेस गई तो कभी वापस नहीं आई. वामपंथी वाले, लेफ्ट वाले गए वापस नहीं आएं. दीदी, आप भी एक बार गई तो कभी वापस नहीं आएंगी.अब दीदी बंगाल के लोगों से गुस्सा तो होंगी ही.'
पीएम मोदी के अलावा गृहमंत्री अमित शाह भी पश्चिम बंगाल में रोड शो कर रहे हैं. वो भी ममता सरकार पर ख़ूब गरज रहे हैं. जानकारी के लिए बता दूं कि भाजपा हर हाल में बंगाल फतह करना चाहती है, वहीं ममता बनर्जी अपनी गद्दी बचाने के लिए ख़ूब मेहनत कर रही है.