डॉक्टरों से बातचीत करते वक्त भावुक हो बैठे PM मोदी, कहा- बच्चों को बचाना जरूरी

Coronavirus के बढ़ते कहर को देखते हुए भावुक हो बैठे PM Narendra Modi, अपनों को खोने पर जताया दुख.

  • 2616
  • 0

कोरोना (Coronavirus) संकट को ध्यान में रखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शुक्रवार के दिन अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के डॉक्टारों से बातचीत की. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी काफी भावुक होते हुए नजर आए. पीएम ने अपनी बात मे कहा कि कोविड के खिलाफ जारी इस लड़ाई में हमने कई अपनों को खो दिया है. 

ये भी पढ़े: 8 साल बाद रेप केस में Tarun Tejpal बरी, गोवा की सेशन कोर्ट ने लिया बड़ा फैसला

पीएम नरेंद्र मोदी ने अपनी बात रखते हुए कहा कि मैं काशी का एक सेवक होने के तौर पर हर एक काशीवासी का धन्यवाद देता हूं. विशेष तौर पर हमारे डॉक्टर्स, नर्सेस और अन्य स्वास्थ्यकर्मियों ने जो काम किया है, वो काफी तारीफ के काबिल है, इस वायरस ने हमारे कई अपनों को हमसे छीन लिया है, मैं उन सभी लोगों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.  उनके परिजनों के प्रति सांत्वना करता हूं.

पीएम मोदी ने अपनी बात में कहा कि कोरोना की दूसरी वेव में हमें कई मोर्चों पर एक साथ लड़ना पड़ रहा है. इस बार संक्रमण दर भी पहले से कई ज्यादा है. मरीजों को ज्यादा दिनों तक हॉस्पिटल में बीतना पड़ रहा है. इसमें हमारे स्वास्थ्य सिस्टम पर दबाव पड़ रहा है. पीएम मोदी ने वाराणसी के डॉक्टरों से बातचीत में कहा कि हमने वाराणसी में कोविड को कंट्रोल करने में सफलता हासिल की है. लेकिन अभी भी ध्यान वाराणसी और पूर्वाचल के गांवों को बचाने पर होना चाहिए. पीएम मोदी ने इस दौरान नया मंत्र दिया कि अब हमें जहां बीमार, वही उपचार के मंत्र को फॉलो करना है.

ये भी पढ़ें: Black Fungus को हराने के लिए तेज होगी जंग, दवा बनाने के लिए 5 कंपनियों को मिली मंजूरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये तक कहा कि कोरोना की सेकंड वेव में हमने वैक्सीन की सुरक्षा को भी देखा है. वैक्सीन की सुरक्षा के चलते काफी हद तक हमारे फ्रंट लाइन वर्कर्स सुरक्षित रहकर लोगों की सेवा कर पाए हैं, यही सुरक्षाकवच आने वाले समय में हर व्यक्ति तक पहुंचेगा. हमें अपनी बारी आने पर वैक्सीन जरूर लगवानी. पीएम मोदी ने कहा कि वैक्सीन को सभी को जिम्मेदारी समझना है और इसे लगवाना है.

पीएम मोदी ने कहा कि हमारी लड़ाई एक अदृश्य, धूर्त किस्म के रूप बदलने वाले दुश्मन के खिलाफ है. ऐसे में हमें हमेशा सतर्क रहना होगा, पीएम मोदी ने कहा कि बच्चों को बचाना जरूरी है और इस ओर कदम उठाना जरूरी है. इन सबके अलावा भी पीएम ब्लैक फंग्स पर बात करते हुए नजर आए हैं. 

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT