प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 जून से होने वाले G7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए रविवार को जर्मनी के म्यूनिख पहुंचे. दो दिवसीय शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी G7 और वहां पहुंचे अन्य देशों के नेताओं के साथ बैठक करेंगे.
लोकतंत्र हमारी शान
पीएम मोदी ने कहा कि आज का दिन किसी और वजह से जाना जाता है. जो लोकतंत्र हमारी शान है, जो लोकतंत्र हर भारतीय के डीएनए में है, आज से 47 साल पहले लोकतंत्र को बंधक बनाने, लोकतंत्र को कुचलने की कोशिश की गई थी. आपातकाल का दौर भारत के जीवंत लोकतांत्रिक इतिहास में एक काले धब्बे की तरह है, लेकिन इस काले धब्बे पर सदियों पुरानी लोकतांत्रिक परंपराओं की सर्वोच्चता भी पूरी ताकत से विजयी होकर उभरी, लोकतांत्रिक परंपराओं ने इन हरकतों पर भारी पड़ गया। लोकतंत्र को कुचलने का जवाब भारत की जनता ने लोकतांत्रिक तरीके से दिया है.
सामान का निर्यात
पिछले साल भारत ने 111 अरब डॉलर के इंजीनियरिंग सामान का निर्यात किया था. भारत के कपास और हैंडलूम उत्पादों के निर्यात में भी 55% की वृद्धि हुई है. आज भारत में स्वच्छता एक जीवन शैली बनती जा रही है. भारत की जनता, भारत के युवा देश को स्वच्छ रखना अपना कर्तव्य समझ रहे हैं. आज भारत के लोगों को विश्वास है कि उनका पैसा देश के लिए ईमानदारी से खर्च किया जा रहा है और भ्रष्टाचार को नहीं दिया जा रहा है.