Hindi English
Login

पीएम मोदी ने ट्रेनी IPS अफसरों से की बातचीत, कहा- देश के लिए जीने का भाव लेकर चलना है

पीएम नरेंद्र मोदी ने सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में 144 प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | खबरें - 31 July 2021

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में 144 प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, 'आपकी सेवाएं देश के अलग-अलग जिलों, शहरों में होंगी. तो आपको एक मंत्र याद रखना होगा. क्षेत्र में रहते हुए आप जो भी निर्णय लें, उसमें एक राष्ट्रीय हित, एक राष्ट्रीय दृष्टिकोण होना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अपराध से निपटने के लिए प्रयोग जरूरी है. आप जैसे युवाओं के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी है. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के साथ गृह मंत्री अमित शाह और गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय भी मौजूद थे.

पीएम मोदी ने कहा, 'इस साल 15 अगस्त की तारीख अपने साथ आजादी की 75वीं वर्षगांठ लेकर आ रही है. पिछले 75 वर्षों में, भारत ने एक बेहतर पुलिस सेवा बनाने की कोशिश की है. पुलिस प्रशिक्षण से संबंधित बुनियादी ढांचे में भी काफी सुधार हुआ है. हाल के वर्षों में मेरा हर साल यह प्रयास रहा है कि आप जैसे युवा साथियों के साथ बातचीत करूं. अपने विचारों से लगातार अवगत रहें. आपके विचार, प्रश्न, जिज्ञासा भी भविष्य की चुनौतियों से निपटने में मेरे लिए सहायक होंगे. 

प्रधानमंत्री ने कोरोना से जान गंवाने वाले पुलिस कर्मियों को दी श्रद्धांजलि

पीएम मोदी ने कहा, 'कोरोना महामारी की लड़ाई में हमारे पुलिसकर्मियों ने समस्त देशवासियों के साथ एकजुट होकर काम किया है. वहीं इस कोशिश में कई पुलिस कर्मियों को अपनी जान कुर्बान करनी पड़ी है. मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और देश की ओर से उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. 

प्रधानमंत्री ने कहा कि आप ऐसे समय में अपना करियर शुरू कर रहे हैं जब भारत हर क्षेत्र में, हर स्तर पर बदलाव के दौर से गुजर रहा है. आपके करियर के आने वाले 25 साल भी भारत के विकास के सबसे महत्वपूर्ण 25 साल होने जा रहे हैं. तो आपकी तैयारी, आपका मूड, इस बड़े लक्ष्य के अनुरूप होना चाहिए. 

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.