पीएम मोदी ने बांग्लादेश के जेशोरेश्र्वरी मंदिर में की पूजा अर्चना, कहा- मां काली कोरोना से दिलाएं मुक्ति

पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बांग्लादेश के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे है. पीएम मोदी सबसे पहले जेशोरेश्र्वरी काली मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने पूजा अर्चना की.

  • 1417
  • 0

पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बांग्लादेश के दो दिन के दौरे पर पहुंचे है. आज पीएम मोदी का बांग्लादेश में दूसरा व लास्ट दिन है. पहला दिन राजनयिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण था जबकि आज का दिन राजनीतिक संदेश भरा रहने वाला है. पीएम मोदी सबसे पहले जशोरेश्वरी काली मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने प्रार्थना की. 

कोविड से उबरने के लिए पीएम मोदी ने की प्रार्थना

योशोरेश्र्वरी काली मंदिर को 51 शक्तिपीठों में से एक माना जाता है. पूजा करने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि मुझे मां काली के चरण में पूजा करने का सौभाग्य मिला है. हमने कोरोना  से उबरने के लिए मां काली से प्रार्थना की. पीएम मोदी ने कहा कि मां काली के मंदिर में दोनों देशों के श्रद्धालु आते हैं. मंदिर परिसर में कम्युनिटी हॅाल की जरुरत है. भारत इसके निर्णाण की जिम्मेदारी निभाएगा. 


पीएम मोदी ने कही ये बात

पीएम मोदी ने कहा कि जब मां काली के लिए यहां मेला लगता है तो दोनों देशों के भक्त यहां आते हैं. मंदिर के पास एक सामुदायिक हॅाल की आवश्यकता है जो बहुउद्देश्यीय होना चाहिए ताकि जब लोग काली पूजा के दौरान यहां आएं तो यह उनके लिए उपयोगी हो. सबसे महत्वपूर्ण बात यह चक्रवात जैसी आपदाओं के समय सभी के लिए एक आश्रय के रुप में कार्य करना चाहिए. भारत सरकार इसका निर्माण कार्य करेगी. मैं बांग्लादेश सरकार का आभार व्यक्त करता हुं कि उन्होंने इसके लिए हमें शुभकामनाएं दी हैं. 

पीएम मोदी करेंगे बंगबंधु-बापू म्यूजियम का उद्धाटन 

यही नहीं पीएम मोदी आज ओराकांडी के मतुआ समुदाय के मंदिर में भी जाएंगे.  ओराकांडी वहीं जगह है जहां मतुआ सुमदाय के संस्थापक हरिशचंद्र ठाकुर का जन्म हुआ था. मतुआ समुदाय बंगाल चुनाव में वोटों के लिहाज से काफी मायने रखता है. शनिवार यानी आज पीएम मोदी गोपालगंज में शेख मुजीब उर रहमान की कब्र पर भी जाएंगे. वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय नेता होंगे. पीएम मोदी बंगबंधु-बापू म्यूजियम का उद्धाटन करेंगे. दोनों देशों के नेता भारत-बांग्लादेश के बीत चलने वाली पैसेंजर ट्रेन का भी उद्धाटन भी करेंगे.  

विदेशमंत्री ने की थी तारीफ

बांग्लादेश के विदेश मंत्री मोमीन ने कहा, पीएम मोदी ने हमें भरोसा दिया था कि अगर भारत वैक्सीन विकसित करता है, तो बांग्लादेश को भी उसी समय पर वैक्सीन मिलेगी. उन्होंने अपना वादा याद रखा. विदेश मंत्री ने कहा उन्होंने लोगों के दिल और दिमाग को जीता है. भारत  ने तोहफे के रुप में 20 लाख वैक्सीन मुहैया कराई थी और पीएम मोदी ने गिफ्ट के तौर पर बांग्लादेश के 50 साल पूरे होने और हमारे राष्ट्रपिता की 100वीं जंयती पर 1 लाख 20 हजार वैक्सीन दे रहे हैं.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT