पीएम मोदी ने किया अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन, लगी जय श्री राम की गूंज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकास योजनाओं को गति देने के लिए अयोध्या धाम पहुंचे. महर्षि वाल्मिकी एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
  • 279
  • 0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकास योजनाओं को गति देने के लिए अयोध्या धाम पहुंचे. महर्षि वाल्मिकी एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया. भगवान राम की नगरी अयोध्या पीएम मोदी के स्वागत के लिए सज-धज कर तैयार दिख रही है. इस कार्यक्रम को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ पहले ही अयोध्या पहुंच चुके हैं. एक दिन पहले सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या की सड़कों पर उतरे और कार्यक्रम स्थलों का जायजा लिया. पीएम नरेंद्र मोदी अयोध्या को महर्षि वाल्मिकी इंटरनेशनल एयरपोर्ट और नवनिर्मित अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन की सौगात देंगे.

वंदे भारत ट्रेन का संचालन

छह वंदे भारत और दो अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई जाएगी. एक अमृत भारत और एक वंदे भारत ट्रेन का संचालन अयोध्या धाम स्टेशन से होगा। इन दोनों आयोजन स्थलों पर तैयारियां पुख्ता हैं. वहीं, पीएम मोदी अयोध्या शहर में श्री राम जन्मभूमि मंदिर को जोड़ने वाली चार सड़कों का भी उद्घाटन करेंगे. इसको लेकर शहर की सभी सड़कों को भी सजाया गया है.

भीड़ मोदी-मोदी के नारे लगाती

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हनुमानगढ़ी से गुजरते हुए भगवान श्रीराम के परम भक्त को नमन किया. इस दौरान लोगों ने जमकर जय श्री राम के नारे लगाए. भारी भीड़ मोदी-मोदी के नारे लगाती रही. इस दौरान अचानक पीएम नरेंद्र मोदी अपनी कार से उतरते दिखे. वे स्टेशन की ओर चल दिये। पीएम हाथ हिलाते और जोड़ते नजर आए. पीएम नरेंद्र मोदी भगवान श्री राम के परम भक्त हनुमान की तपोस्थली हनुमानगढ़ी पहुंच गए हैं. इस दौरान उन पर फूलों की वर्षा की गई. यहां उनका स्वागत गुलाब की पंखुड़ियों से किया गया. पीएम मोदी का काफिला टेढ़ी बाजार होते हुए हनुमानगढ़ी पहुंचा.

अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी 

पीएम नरेंद्र मोदी अयोध्या धाम स्टेशन से अमृत भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ करेंगे. इस हाई स्पीड ट्रेन को पहली बार हरी झंडी दिखाई जा रही है. अमृत ​​भारत ट्रेन गैर वातानुकूलित डिब्बों वाली एलएचबी पुश पुल एक्सप्रेस ट्रेन है। हाई स्पीड ट्रेन की गति बढ़ाने के लिए दोनों छोर पर लोको लगाए गए हैं. उद्घाटन के लिए इस ट्रेन को सजाकर अयोध्या धाम स्टेशन पर खड़ा किया गया है. विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT