पीएम मोदी ने आज प्रगति मैदान में किया ड्रोन महोत्सव का उद्घाटन, कही ये बड़ी बातें

प्रधानमंत्री के अनुसार यह ना सिर्फ एक ड्रोन उत्सव है बल्कि यह एक नए भारत- नए गवर्नेंस का उत्सव है. ड्रोन टेक्नोलॉजी को लेकर भारत में जो उत्साह देखने को मिल रहा है.

  • 763
  • 0

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली के प्रगति मैदान में दो दिन तक चलने वाली ड्रोन महोत्सव 2022 का उदघाटन किया. उस दोरान उन्होंने कई बातें वहां के लोगों के साथ साझा की.

ये भी पढ़ें:- ट्विटर पर 15 करोड़ डॉलर का जुर्माना, कंपनी सुरक्षा के नए मानक भी तैयार करेगी

उन्हहोंने कहा कि मैं ड्रोन प्रदर्शनी से प्रभावित हूं. 2030 तक भारत ड्रोन हब बनेगा. उन्होंने कहा, जिन-जिन स्टॉल में मैं आज गया, वहां सभी लोग बहुत गर्व से कहते थे कि ये मेक इन इंडिया हैं.

ये भी पढ़ें:- हिंदी उपन्यास को मिला अंतर्राष्ट्रीय बुकर प्राइज, गीतांजलि श्री ने रचा इतिहास

प्रधानमंत्री के अनुसार यह ना सिर्फ एक ड्रोन उत्सव है बल्कि  यह एक नए भारत- नए गवर्नेंस का उत्सव है. ड्रोन टेक्नोलॉजी को लेकर भारत में जो उत्साह देखने को मिल रहा है, वो अद्भुत है. ये जो ऊर्जा नजर आ रही है, वो भारत में ड्रोन सर्विस और ड्रोन आधारित इंडस्ट्री की लंबी छलांग का प्रतिबिंब है. पीएम ने कहा, यह ऊर्जा भारत में रोजगार सृजन के एक उभरते हुए बड़े सेक्टर की संभावनाएं दिखाती है. उन्होंने कहा, आठ वर्ष पहले यही वो समय था, जब भारत में हमने सुशासन के नए मंत्रों को लागू करने की शुरुआत की थी.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT