इस शहर में 1 रुपये लीटर म‍िल रहा पेट्रोल, तेल भरवाने के लिए वाहनों की लगी लंबी लाइन

विधायक प्रताप सरनाइक के जन्मदिन के मौके पर 1 रुपये प्रति लीटर दिया जा रहा है पेट्रोल. वहीं पेट्रोल लेने वालों में सबसे ज्यादा भीड़ दोपहिया वाहनों में रही.

  • 997
  • 0

पेट्रोल की आसमान छूती कीमतों के बीच मुंबई के ठाणे में पेट्रोल 1 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है. जहां पेट्रोल लेने के लिए लोगों की लंबी लाइन लगी है. दरअसल, विधायक प्रताप सरनाइक के जन्मदिन के मौके पर ठाणे के कैलाश पेट्रोल पंप पर एक रुपये लीटर पेट्रोल दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:- सावधान! बच्चों में फैल रही ये खतरनाक बीमारी, एक दर्जन देशों में मिले 169 केस

1000 चालकों को दिया पेट्रोल

ऐसे में ठाणे नगर निगम (टीएमसी) की पूर्व पार्षद आशा डोंगरे ने सामाजिक कार्यकर्ताओं संदीप डोंगरे और अब्दुल सलाम के साथ मिलकर सस्ते दाम पर पेट्रोल देना शुरू कर दिया. इसके तहत करीब 1000 चालकों को एक रुपये प्रति लीटर पेट्रोल दिया गया. पेट्रोल लेने वालों में सबसे ज्यादा भीड़ दोपहिया वाहनों में रही.

ये भी पढ़ें:- भारत में तेजी से बढ़ते कोरोना के आंकड़े, 24 घंटे में इतने संक्रमित मरीजों की हुई मौत

20वें दिन पेट्रोल के रेट में कोई बदलाव नहीं

इससे पहले सोमवार सुबह देश की बड़ी तेल कंपनियों ने लगातार 20वें दिन पेट्रोल-डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं किया. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 120.51 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 104.77 रुपये प्रति लीटर पर बनी हुई है. ऐसे में 1000 चालकों को 1 रुपए लीटर पेट्रोल उपलब्ध कराने से बड़ी राहत मिलने वाली है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT