महंगाई की मार से आम आदमी परेशान है. वहीं, पेट्रोल-डीजल की कीमतें भी चिंताजनक हैं.
महंगाई की मार से आम आदमी परेशान है. वहीं, पेट्रोल-डीजल की कीमतें भी चिंताजनक हैं. गुरुवार को भी दोनों की कीमतों में तेजी देखी गई. जबलपुर में आज सबसे महंगा पेट्रोल 113.82 रुपये प्रति लीटर की दर से बिकेगा. वहीं, देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 104.79 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है.
इस कारण हुई तेल की कीमतों में तेजी
दरअसल, मध्य प्रदेश (MP) में पेट्रोल (पेट्रोल और डीजल पर टैक्स) पर 33 फीसदी टैक्स लगता है. इस टैक्स पर दोबारा सेस लगाया जाता है. एमपी में फिलहाल पेट्रोल पर 4.50 रुपये का सेस लगाया जा रहा है. वहीं, यहां डीजल पर 23 फीसदी टैक्स लगता है. इसके बाद डीजल पर 3 रुपये प्रति लीटर का सेस लगता है। राज्य सरकारों के इन करों और उपकरों के बाद नगर निगम भी बहुत कम प्रयास करता है. इसमें भोपाल समेत कुछ नगर निगम पेट्रोल पर अपना सेस लगाते हैं. नतीजतन, शहरी क्षेत्रों में आने वाले पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल और भी महंगा हो जाता है.
यहां जानिए आज के रेट
सिटी पेट्रोल की कीमत (रुपये प्रति लीटर) डीजल की कीमत (रुपये प्रति लीटर)
भोपाल 113.37 102.66
इंदौर 113.58 102.88
ग्वालियर 113.68 102.94
जबलपुर 113.82 103.10
दिल्ली 104.79 93.52
मुंबई 110.84 99.94