म्यूचुअल फंड से लोगों का भर गया मन, इन्वेस्टमेंट में आई भारी गिरावट

मई महीने में इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश आधा होकर 3,240 करोड़ रुपए हो गया. बढ़ते बाजार में निवेशकों की मुनाफावसूली से इस निवेश में लगातार दूसरे महीने गिरावट आई है.

  • 302
  • 0

मई महीने में इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश आधा होकर 3,240 करोड़ रुपए हो गया. बढ़ते बाजार में निवेशकों की मुनाफावसूली से इस निवेश में लगातार दूसरे महीने गिरावट आई है. म्यूचुअल फंड का प्रबंधन करने वाली कंपनियों के संगठन एएमएफआई द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों से यह तथ्य सामने आया है.

निवेश में भारी गिरावट

हालांकि, इक्विटी सेगमेंट में पूंजी प्रवाह का यह लगातार 27वां महीना था. ऋण आधारित योजनाओं में 57,420 करोड़ रुपये के प्रवाह के साथ म्यूचुअल फंड उद्योग में निवेश मई में जारी रहा. इससे पिछले महीने 1.21 लाख करोड़ रुपए का शुद्ध निवेश हुआ. कर्ज आधारित योजनाओं में पिछले महीने 46,000 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश आया, जो अप्रैल में 1.06 लाख करोड़ रुपये के निवेश के आधे से भी कम है.

उद्योग की संपत्ति

म्यूचुअल फंड उद्योग की संपत्ति अंडर मैनेजमेंट का आकार अप्रैल के अंत में 41.62 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर मई के अंत में 43.2 लाख करोड़ रुपये हो गया. आंकड़ों के मुताबिक, मई में इक्विटी म्यूचुअल फंड में 3,240 करोड़ रुपये का निवेश आया, जो अप्रैल के 6,480 करोड़ रुपये से काफी कम है. इससे पहले मार्च में शुद्ध निवेश 20,534 करोड़ रुपये था.

म्यूचुअल फंड में निवेश

कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी के बिक्री और विपणन प्रमुख मनीष मेहता ने कहा, 'मई में म्यूचुअल फंड में निवेश घटा है, छुट्टियों और शिक्षा के खर्च में वृद्धि के अलावा बाजार में जारी तेजी के बीच मुनाफावसूली के कारण' इसके अलावा मासिक किस्तों के जरिये म्यूचुअल फंड में निवेश मई 2023 के दौरान बढ़कर 14,000 करोड़ रुपये हो गया। अप्रैल में यह 13,728 करोड़ रुपये था.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT