कोविड से बचने के लिए लोग कर रहे है देसी नुस्ख़ों का इस्तेमाल, हेल्थ को हो सकता है नुकसान

कोरोना से बचने के लिए देसी नुस्खे को अपना रहे हैं. लेकिन क्या आपको मालूम है कि इस तरह के किसी भी नुस्ख़े से कोविड-19 का बचाव नहीं किया जा सकता है.

  • 5471
  • 0

कोरोना की दूसरी लहर ने भारत में विकराल और खौफनाक रुप ले लिया है. वही कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने का जो सिलसिला शुरु हुआ तो वो रुकना तो दूर कम होने का भी नाम नहीं ले रहा है. वही कोरोना के बढ़ते मामले लोगों के दिलों में दहशत पैदा कर रहे हैं. ऐसे में लोग इससे बचाव के लिए वैक्सीन लगवा रहे है तो वहीं कुछ देसी नुस्खे को अपना रहे हैं. लेकिन क्या आपको मालूम है कि इस तरह के किसी भी नुस्ख़े से कोविड-19 का  बचाव नहीं किया जा सकता है.

1. सफेद कपड़े में कपूर

कोविड से बचाव के लिए घर-घर नुस्ख़ा अपनाया जा रहा है. कहते हैं कि सफेद कपड़े में कपूर बांधकर सूंघने से कोरोना से बचा जा सकता है. हालांकि ये सही नहीं हैं. कई एक्सपर्ट का कहना है कि इस तरह से कपूर सूंघकर कोरोना से नहीं बचा सकता है. ये सिर्फ एक मिथ है.

एल्कोहल


कोरोना से बचाव के लिए कुछ लोग घर में शराब के छिड़काव या फिर उसके सेवन की सलाह भी दे रहे हैं. अधिक शराब के सेवन से आप कोरोना से बचें या न बचें, लेकिन हां लीवर से जरुर हाथ धो बैठेंगे.

विटामिन सी का सेवन

विटामिन सी हमारे स्वास्थ्य के लिए एक आवश्यक पोषक तत्व है, जिससे हम लाभ पहुंचाते हैं. कुछ लोग कोरोना काल में खट्टे फलों जैसे नींबू के सेवन की सलाह दे रहे हैं. विटामिन सी स्वास्थ्य के लिए अच्छा है, लेकिन यह कोरोना से लड़ने में सहायक है, यह कहीं भी साबित नहीं हुआ है.

गर्मपानी


जब से कोरोना आया है लोग अधिक से अधिक गर्म पानी का इस्तेमाल कर रहे हैं. कुछ गर्म पानी से नहा रहे हैं और कुछ गर्म पानी पी रहे हैं. हालांकि, विशेषज्ञों का मानना है कि गर्म पानी कोरोना से लड़ने में मददगार नहीं है.

30 सेकेंड तक रोके रहे सांस

कई युवाओं का कहना है कि अगर आप बाहर किसी रिस्की जगह पर हैं, तो 30 सेकेंड कर सांस रोककर रखने से कोविड से बच सकते हैं पर एक रिसर्च के अनुसार 30 सेकेंड तक सांस रोककर रखना आपकी जान पर भारी पड़ सकता है न कि कोरोना से बचा सकता हैं.

नीम 


कई लोग कोरोना से बचने के लिए अपने घर के बाहर नीम टांग रहे हैं. नीम शरीर की गंदगी को दूर करने में सहायक है, लेकिन ये कहां लिखा है कि इससे कोरोना से बचाव होगा.

दालचीनी


 कोविड से बचने के लिए, लोग शराब और दालचीनी के सेवन की भी सलाह दे रहे हैं. यही नहीं, बाजार में इन मसालों की मांग पहले से बढ़ी है. लेकिन आप जानते हैं कि केवल शराब और दालचीनी का सेवन आपको कोविद से नहीं बचा सकता है.

दही


कोविड से बचाव के लिए लोगों को रोज़ाना दही के सेवन की सलाह दी जा रही है. दही हमारी स्किन और हेल्थ के लिए फायदेमंद है, लेकिन ये कोरोना से लड़ने में सहायक नहीं है.

चवनप्राश


सर्दियों से हम चवनप्राश का सेवन करते आ रहे हैं. इससे हमारा इम्यून सिस्टम ठीक होता है, लेकिन कोरोना नहीं.

पंतजलि की कोरोनिल किट

कुछ समय पहले, बाबा रामदेव के ब्रांड पंतजलि ने बाजार में एक कोरोनिल किट लॉन्च किया था. यह दावा किया गया था कि कोविद को कोरोनिल के उपयोग से बचा जा सकता है, लेकिन WHO द्वारा कोरोनिल किट को मान्य नहीं किया गया था.

कोविड से बचने के लिए इन चीजों का सेवन


कोविड से बचाव के लिए आपको लोगों से दूरी बनाकर चलना होगा. मास्क लगायें, हाथ धोयें, सिर्फ जरुरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकले. 

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT