उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में हो रही मूसलाधार बारिश से लोग दहशत में हैं. वही आपको बाता दे की बारिश का सबसे ज्यादा असर हाईवे पर पड़ रहा है.
पहाड़ी इलाके में लगतार हो रही बारिश वह के रहने वाले लोगो की मुसीबत का कारण बनती जा रही है उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में हो रही मूसलाधार बारिश से लोग दहशत में हैं. वही आपको बाता दे की बारिश का सबसे ज्यादा असर हाईवे पर पड़ रहा है. एक तरफ जहां बदरीनाथ-ऋषिकेश हाईवे लैंडस्लाइड के कारण गुरुवार रात से ही बंद है, तो वहीं शुक्रवार दोपहर को केदारनाथ हाईवे पर पहाड़ी का बड़ा हिस्सा दरक गया है. ये पूरी घटना वहां खड़े कुछ लोगों ने अपने कैमरे में कैद कर ली.
रुद्रप्रयाग जिले में बारिश आफत बन रही है. बारिश के कारण लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है. जगह-जगह लैंडस्लाइड हो रहा है, जिसकी वजह से हाईवे अवरुद्ध हो रहे हैं. शहरी इलाकों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक लोग परेशान हैं. ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे बीती रात से बंद पड़ा हुआ है, जबकि केदारनाथ हाईवे पर शुक्रवार दोपहर को तहसील के पास चट्टान टूटने से बड़ा हादसा होते-होते बच गया.