पेटीएम का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए एक बड़ी और अहम खबर सामने आई है जो उनकी परेशानी बढ़ा सकती है। यहां जानिए उसके बारे में यहां।
आज हर चीज डिजिटल तरीके से होती हुई नजर आ रही है। चाहे बात करें सामान के लेने देने की या फिर उसको लेकर किए गए भुगतान की। इसके लिए गूगल पे और पेटीएम जैसे कई एप्स का अधिक इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन जो लोग पेटीएम यूज करते हैं उनके लिए एक दुखद खबर सामने आई है। दरअसल जो लोग पेटीएम वॉलेट के जरिए लेन-देन करते हैं अब उसमें जुड़ने वाले अमाउंट पर आपको 2 प्रतिशत का चार्ज देना पड़ेगा। जी हां, आम तौर पर ये तब होता था जब आप 10,000 रुपये या फिर उससे अधिक अमाउंट की राशि का लेन-देन करते थे।
सामने आई जानकारी के मुताबिक इसका मतलब ये हुआ कि अब से यूजर्स पेटीएम वॉलेट में यदि क्रेडिट कार्ड से पैसे जमा करते हैं तो उसे अब 2 प्रतिशत अधिक चार्ज देना होगा। इस चार्ज में जीएसटी तक शामिल होगा। इन सब चीजों को लेकर पेटीएम की अनुसार यदि कोई क्रेडिट कार्ड का यूज करते हुए अपने पैसे जोड़ने का काम करता है तो वो अपने बैंक को एक हाई चार्ज का भुगतान करता है। लेकिन पेटीएम बहुत ही आम सी रकम इसके लिए ले रहा है। आपको बता दें कि ये नियम 9 अक्टूबर से लागू होने वाला था। लेकिन अब ये 15 अक्टूबर से लागू हुआ है।
किन चीजों पर नहीं देना होगा चार्ज यहां डालिए नजर
- यदि किसी भी मर्चेंट साइट पर आप पेमेंट करते हैं तो चार्ज नहीं देना होगा।
- पेटीएम से पेटीम वॉलेट में भी पैसे को लेने-देने पर नहीं देना होगा चार्ज।
- इसके अलावा डेबिट कार्ड या फिर नेटबैंकिंग से यदि आप पैसे जमा करते हैं तो भी कोई चार्ज नहीं लगेगा।
पेटीएम ये भी दे चुका है ऑफर
इन सबके अलावा आपको बता दें कि पेटीएम द्वारा ऐसा भी ऑफर दिया गया है, जिसके अंदर यदि यूजर्स क्रेडिट कार्ज के जरिए कम से कम 50 रुपये जोड़ता है तो वो 2 प्रतिशत कैशबैक पा सकता है।
इसके अलावा पेटीएम पेमेंट्स बैंक के एक प्रवक्त ने अपनी बात रखते हुए बताया कि 5 प्रतिशत चार्ज को अस्थायी तौर पर खत्म कर दिया गया है जोकि वॉलेट से बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करने में लगा जाता है। यह फेस्टिव सीजन के लिए प्रमोशनल ऑफर के तौर पर दिया गया है।
आइए हम आपको बताते हैं कि पेटीएम के अलावा कई ऐसी ही यूपीआई एप्स के बार में जिनका इस्तेमाल आप बेफिक्र होकर कर सकते हैं।
- भूमि यूपीआई
- फोनपे
- गूगल तेज
- एसबीआई पे
- एक्सिस पे
5 साल में कई गुना बढ़ी डिजिटल पेमेंट
पिछले 5 साल के अंदर देश में डिजिटल पेमेंट कई गुना बढ़ी है। 2015 से 2016 से लेकर 2019-2020 के बीच डिजिटल पमेंट 55.1 % वार्षिक चक्रवृद्धि दर से बढ़ी है।