Hindi English
Login

Paytm को लगा बड़ा झटका, EPFO ने ट्रांजेक्शन पर लगाई रोक

पेटीएम पेमेंट्स बैंक लगातार मुश्किलों से घिरती जा रही है। आपको बता दें कि, आरबीआई ने पहले पेटीएम बैंक के खिलाफ एक्शन लेते हुए बैन लगाने का फैसला लिया था।

Advertisement
Instafeed.org

By Taniya Instafeed | खबरें - 11 February 2024

पेटीएम पेमेंट्स बैंक लगातार मुश्किलों से घिरती जा रही है। आपको बता दें कि, आरबीआई ने पहले पेटीएम बैंक के खिलाफ एक्शन लेते हुए बैन लगाने का फैसला लिया था। वहीं इसके बाद अब रिटायरमेंट फंड रेगुलेटर कर्मचारी भविष्य निधि संगठन(EPFO) ने भी फिनटेक कंपनी को लेकर बड़ा कदम उठाया है। दरअसल ईपीएफओ ने 8 फरवरी 2024 को एक सर्कुलर जारी कर दिया है जिसमें की इपीएफ अकाउंट में ट्रांजेक्शन बंद करने का फैसला लिया है।

नहीं होगा डिपॉजिट या क्रेडिट

आपको बता दें कि, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक अकाउंट से जुड़े इपीएफ अकाउंट में ट्रांजेक्शन बंद करने का फैसला लिया है। इसका सीधा मतलब यह है की पेटीएम पेमेंट्स बैंक से जुड़े अकाउंट होल्डर अब इसके जरिए ईपीएफ एकाउंट्स में डिपॉजिट या क्रेडिट के लिए ट्रांजेक्शन नहीं कर पाएंगे। जारी किए गए सर्कुलर की बात करें तो सभी फील्ड ऑफिस को 23 फरवरी 2024 से पेटीएम पेमेंट बैंक अकाउंट्स के साथ लिंक किए गए ईपीएफ अकाउंट्स में क्लेम सेटेलमेंट करने से रोक लगाने का आदेश दिया गया है।

सब्सक्राइबर्स को क्या करना चाहिए

यदि आपका ईपीएफ खाता पेटीएम पेमेंट्स बैंक से जुड़ा हुआ है, तो जल्दी से जल्दी इसे अपडेट कर लीजिए। अगर पेटीएम पेमेंट्स बैंक से जुड़े खाताधारक तय समय सीमा से पहले खाते को अपडेट नहीं करते हैं, तो 29 फरवरी 2024 के बाद उनके खाते से मासिक लेनदेन बंद कर दिया जाएगा।

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.