Hindi English
Login

MCD स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, BJP में शामिल हुए पार्षद पवन सहरावत

दिल्ली नगर निगम चुनाव की स्टैंडिंग कमेटी से पहले आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. बवाना वार्ड -30 से आप के पार्षद पवन सहरावत बीजेपी में शामिल हो गए हैं. सहरावत का आप को छोड़कर जाना बडे़ झटके के रुप में देखा जा रहा है.

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 24 February 2023

दिल्ली नगर निगम चुनाव की स्टैंडिंग कमेटी से पहले आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. बवाना वार्ड -30 से आप के पार्षद पवन सहरावत बीजेपी में शामिल हो गए हैं. सहरावत का आप को छोड़कर जाना बडे़ झटके के रुप में देखा जा रहा है. बीजेपी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने सहरावत का पार्टी में स्वागत किया. दिल्ली स्थित बीजेपी पार्टी कार्यालय में सहरावत ने बीजेपी की सदस्यता ली. 

बीजेपी में शामिल होने के बाद क्या बोले सहरावत

बीजेपी का दामन थामने के बाद पवन सहरावत ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला. पवन ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने सदन में हंगामा करने के लिए पार्षदों को उकसाया था. दूसरी तरफ सहरावत ने पीएम की बड़ाई करते हुए बोले की पीएम मोदी जब सदन में जाते हैं तो माथा टेकते हैं. आम आदमी पार्टी की गलत नीतियों से तंग आकर मैंने बीजेपी में शामिल होने का फैसला किया. 

AAP का तानाशाही रवैया बढ़ रहा है: हर्ष मल्होत्रा 

वहीं भाजपा के प्रदेश महामंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि आम आदमी पार्टी तानाशाही रवैया बढ़ा रही है. उनकी हठधर्मिता के कारण सदन में गतिरोध हो रहा है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली नगर चुनाव में आप ने पैसे लेकर प्रत्याशीयों को टिकट दिए थे. 

सहरावत के शामिल होने से बीजेपी की राह आसान 

बता दें कि पवन सहरावत के बीजेपी में शामिल होने के बाद पार्टी की नरेला जोन की में मुश्किलें कुछ कम हो गईं. नरेला जोन में आप के पास 10 सदस्य हैं, जबकि भाजपा के पास 6 सदस्य हैं. अगर चार एल्डरमैन भाजपा को वोट देते हैं तो इससे भाजपा के पास सदस्यों की संख्या भी 10 हो जाएगी. 

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.