Story Content
पंजाब पुलिस ने खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह का करीबी पप्पलप्रीत सिंह को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पंजाब पुलिस ने पप्पलप्रीत को होशियार पुर से गिरफ्तार किया है. बता दें कि अमृतपाल सिंह 18 मार्च से फरार चल रहा है. जिसकी तलाश पंजाब से बाहर अन्य राज्यों में भी की जा रही है. पप्पलप्रीत ने अमृतपाल सिंह को भागने में मदद की थी. इस दौरान अमृतपाल सिंह के साथ पप्पलप्रीत की कई तस्वीरे भी सामने आई थी.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पंजाब पुलिस ने स्पेशल सेल की मदद से एक बड़ा ऑपरेशन चलाया जिसके बाद पप्पलप्रीत को गिरफ्तार किया गया. हालांकि पंजाब पुलिस ने इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है. पुलिस की टीम समेत एजेंसियां लगातार अमृतपाल की भी तलाश में जुटी हुई हैं.
जालंधर से भागा था अमृतपाल सिंह
पंजाब पुलिस के अमृतपाल सिंह के अरेस्ट ऑपरेशन के बाद जालंधर से भागा पप्पप्रीत लगातार अमृतपाल के साथ था. दोनों होशियारपुर में अलग-अलग रास्ते हो गए थे. पुलिस ने पपलप्रीत को होशियार से गिरफ्तार किया. पप्पलप्रीत को अमृतपाल सिंह का गुरु बताया जाता है. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि वह कथित तौर पर पाकिस्तान की जासूसी एजेंसी आईएसआई के संपर्क में था.
Comments
Add a Comment:
No comments available.