लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र के घनी आबादी वाले पहाड़पुर और कल्याणपुर में लगे सीसीटीवी कैमरों में तेंदुआ नजर आया. वह कभी गलियों में तो कभी किसी के घर की छत पर बैठे नजर आए.
लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र के घनी आबादी वाले पहाड़पुर और कल्याणपुर में लगे सीसीटीवी कैमरों में तेंदुआ नजर आया. वह कभी गलियों में तो कभी किसी के घर की छत पर बैठे नजर आए. सूचना के बाद पुलिस व वन विभाग की टीम तेंदुए को पकड़ने के लिए मौके पर पहुंची. करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद भी तेंदुआ पकड़ में नहीं आया और फरार हो गया.
सूचना के बाद पुलिस व वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. इसके बाद लोगों से घरों में रहने की अपील की और फिर तेंदुए को पकड़ने की कोशिश करने लगे. एक दिन तक कैंप करने के बाद वन विभाग को सूचना मिली कि मोहल्ले के खाली पड़े प्लाट में एक तेंदुआ मौजूद है. इसके बाद विभाग ने आसपास के घरों को खाली कराया और फिर शाम को जाल बिछाकर तेंदुए को पकड़ने का प्रयास किया. करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद तेंदुआ वहां से भाग निकला. फिलहाल पुलिस और वन विभाग की टीम इलाके में गश्त कर रही है.
A #leopard was spotted in city area of #Lucknow in the wee hours of Saturday. The teams of forest department and #UP 112 are still tracking the feline. pic.twitter.com/SONpQB5MB6
— TOI Lucknow News (@TOILucknow) December 25, 2021
पुलिसकर्मी समेत तीन घायल
स्थानीय लोगों के अनुसार तेंदुए ने सबसे पहले विनीता रावत नाम की महिला पर हमला किया. महिला के बेटे ने उस पर ईंट से हमला किया तो तेंदुए ने उसे भी घायल कर दिया. इसी बीच जब पुलिस कर्मी ज्ञानेंद्र महिला व युवक को बचाने पहुंचे तो तेंदुए ने हमला कर पुलिस कर्मियों को भी घायल कर दिया. फिलहाल तीनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.