ड्रोन की हरकतों से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों में पाकिस्तान की ड्रोन गतिविधि जारी है. जिसके चलते पंजाब के पठानकोट में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है
सीमा क्षेत्र
ड्रोन की हरकतों से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों में पाकिस्तान की ड्रोन गतिविधि जारी है. जिसके चलते पंजाब के पठानकोट में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. पठानकोट शहर के अलावा, पुलिस ने अंतरराज्यीय और अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ा दी है. शुक्रवार को जिले में पुलिस ने कड़ी चौकियां लगाकर हर गुजरने वाले वाहन की जांच की.
नाकाबंदी
पुलिस ने पठानकोट शहर में सख्त नाकेबंदी कर दी है. वहीं, अंतरराज्यीय सीमा पर जम्मू-कश्मीर से आने वाले हर वाहन की पाकिस्तानी सीमा से सटे बामियाल और माधोपुर के सीमावर्ती इलाकों में चेकिंग की गई. जिसके चलते शुक्रवार को एसएसपी पठानकोट ने पुलिस प्रखंडों का निरीक्षण कर पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए.
वहीं, पठानकोट के एसएसपी सुरेंद्र लांबा ने खुद ब्लॉक में पहुंच का निरीक्षण किया. एसएचओ, डीएसपी, एसपी समेत सभी रैंक के अधिकारियों को प्रखंड में मौजूद रहने के आदेश दिए गए हैं. पाकिस्तान से सटे शहर बमियाल के नरोट जयमल सिंह में पुलिस ने गश्त बढ़ा दी है और विशेष चौकियां लगाकर जांच की जा रही है.
45 से अधिक बिंदुओं पर पुलिस तैयार
बता दें कि पठानकोट में पुलिस ने विशेष और स्थायी समेत कुल 45 जगहों पर नाकेबंदी की है. एसएसपी पठानकोट सुरेंद्र लांबा का कहना है कि 15 अगस्त को भी सख्ती बढ़ा दी गई है. उन्होंने कहा कि पुलिस पहले भी तैयार थी. अब और चौकियां बढ़ा दी गई हैं और वाहनों की जांच की जा रही है.