बाढ़ की लहरों में डूबा पाकिस्तान, कई इलाके हुए प्रभावित

पाकिस्तान में लगातार हो रही बारिश के बाद कई इलाकों में आई बाढ़ से अब तक 1100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि करोड़ों लोग बाढ़ से प्रभावित है.

  • 817
  • 0

पाकिस्तान में लगातार हो रही बारिश के बाद कई इलाकों में आई बाढ़ से अब तक 1100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि करोड़ों लोग बाढ़ से प्रभावित है. पाकिस्तान का एक तिहाई हिस्सा बाढ़ के कारण पानी में डूब गया है. पाकिस्तान की शाहबाज शरीफ सरकार पूरी दुनिया से मदद मांग रही है.

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पाकिस्तान में आई बाढ़ से हुए हाहाकार पर दुख जताया है. पाकिस्तान सरकार के जलवायु परिवर्तन मंत्री शेरी रहमान ने बाढ़ के बारे में कहा कि अत्यधिक मानसूनी बारिश के कारण पाकिस्तान का एक तिहाई हिस्सा बाढ़ का सामना कर रहा है. मंत्री शेरी रहमान ने इसे दशक का मॉन्स्टर मॉनसून कहा है.

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के आंकड़ों के मुताबिक आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान में अब तक 1136 लोग बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं. वहीं, करीब 1600 लोग घायल बताए जा रहे है. एनडीएमए के मुताबिक, बाढ़ में 7 लाख से ज्यादा जानवरों की मौत हो चुकी है. बाढ़ से हुई तबाही में 3,451 किलोमीटर सड़कें, 149 पुल, 170 दुकानें और करीब 10 घर तबाह हो गए हैं. पाकिस्तान के पहाड़ी इलाकों में रहने वाले हजारों लोग फंसे हुए हैं, उन्हें बचाने के प्रयास किए जा रहे हैं. फंसे हुए लोगों को बचाने के लिए हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया जा रहा है, लेकिन अभी तक सभी लोगों को नहीं बचाया जा सका है.

पाकिस्तानी अधिकारियों के मुताबिक, पाकिस्तान के करीब तीन करोड़ लोग बाढ़ से प्रभावित है. उन्होंने बताया कि हर सात में से एक पाकिस्तानी बाढ़ से प्रभावित है. बाढ़ के कारण कई इलाकों में सड़कें, इमारतें और पुल पानी में बह गए है. लोगों की स्थिति दयनीय है.



RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT