पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ इन दिनों सऊदी अरब के दौरे पर हैं. इस दौरान एक ऐसा वाकया हुआ, जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ इन दिनों सऊदी अरब के दौरे पर हैं. इस दौरान एक ऐसा वाकया हुआ, जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल हुआ यह कि शाहबाज जब मदीना में मस्जिद-ए-नबावी में प्रवेश कर रहे थे तो लोग चोरों के नारे लगाने लगे.
Also Read: कई राज्यों में गर्मी के प्रकोप के बीच गहराया बिजली संकट, जानिए इस से जुड़ी 10 बड़ी बातें
हालांकि नारे लगाने वाले लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. एएनआई के मुताबिक, पाकिस्तान के पीएम शाहबाज एक प्रतिनिधिमंडल के साथ तीन दिवसीय आधिकारिक दौरे पर सऊदी अरब में हैं. उनके साथ सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब और नेशनल असेंबली के सदस्य शाहज़ैन बुगती भी हैं.
Shahzain Bugti’s supporters in Islamabad attack former deputy speaker Qasim Suri in retaliation of what happened to Shahzain in Saudi. Very unfortunate. pic.twitter.com/q5ldqDpLJy
— Murtaza Ali Shah (@MurtazaViews) April 28, 2022
वहीं, पाकिस्तानी अखबार के मुताबिक औरंगजेब ने बिना नाम लिए इस तरह के विरोध प्रदर्शन के लिए इमरान खान को जिम्मेदार ठहराया है. एजेंसी के मुताबिक औरंगजेब ने कहा कि मैं उस व्यक्ति का नाम नहीं लूंगा, क्योंकि मैं इस पवित्र भूमि का इस्तेमाल राजनीति के लिए नहीं करना चाहता. लेकिन उन्होंने पाकिस्तानी समाज को तबाह कर दिया है.