Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

UCC Issue: मुसलमानों की तुलना में गैर-मुसलमानों का ज्यादा नुकसान, UCC पर बोले ओवैसी

Asaduddin Owaisi On UCC: हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने UCC के विरोध के विरोध में बड़ा बयान दिया है. ओवैसी ने कहा कि UCC लागू होने से मुस्लमानों का से ज्यादा गैर-मुस्लमानों का नुकसान होगा.

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 12 July 2023

AIMIM  के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ( Asaduddin Owais) ने मंगलवार को UCC के विरोध में ट्वीट किया. उन्होंने  कहा कि यूसीसी (UCC) से सिर्फ मुस्लमान के लिए नहीं बल्कि पूरे देश के लिए अच्छा नहीं है. इससे सिर्फ देश के मुस्लमानों का नुकसान नहीं बल्कि हिंदूओं का भी नुकसान होगा.ओवैसी ने कहा बीजेपी देश की पहचान मिटाना चाहती है. इसलिए वह UCC लागू करने की बात कर रही है. 

ओवैसी ने यूसीसी का विरोध किया 

ओवैसी ने लिखा कि''हर कोई कह रहा है कि UCC से मुसलमानों को सबक मिलेगा लेकिन यह पूरे देश के लिए अच्छा नहीं है. अगर इसे लागू किया जाता है तो मुसलमानों से ज्यादा गैर मुसलमानों को नुकसान होगा. यह देश में हमारी पहचान मिटाने के लिए किया जा रहा है."

ब्रिटेन में स्कॉटिश और अंग्रेजी में दो कानून हैं: ओवैसी 

इतना ही नहीं ओवैसी ने इग्लैंड का  उदाहरण देते हुए कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि एक देश में दो कानून नहीं हो सकते. लेकिन ब्रिटेन में स्कॉटिश और अंग्रेजी में दो कानून हैं और इससे इंग्लैंड कमजोर नहीं हुआ. वहीं, श्रीलंका, इजराइल और सिंगापुर के अपने निजी कानून हैं." 

ओवैसी ने सीएम KCR से मांगा समर्थन 

इससे पहले ऑल इंडियन मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड तेलंगाना के प्रतिनिधिमंडल ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव से मुलाकात की थी.उनसे UCC के विरोध में समर्थन मांगा. इनमें खालिद सैफुल्लाह रहमानी, AIMIM के असद्दुदीन औवेसी, केटी रामा राव और मोहम्मद महमूद अली मौजूद थे.


Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.