कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, हमने जो नोटिस (267) दिया है उस पर चर्चा होनी चाहिए क्योंकि ये राष्ट्रपति के अभिभाषण से अलग विषय है हम चाहते हैं पहले इसपर चर्चा हो.
संसद के बजट सत्र में आज भी लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया. दोनों सदनों की कार्यवाही को विपक्ष के हंगामे के बाद दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दिया गया. विपक्ष बज़ट सत्र की शुरुआत से ही अडानी के मुद्दे पर प्रदर्शन कर रहा है. हंगामे के दौरान लोकसभा स्पीकर बार-बार सांसदों को समझाते रहे लेकिन विपक्षी सांसदों का हंगामा लगातार जारी रहा. अडानी मामले पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्ष दलों के तमाम नेता ससंद परिसर में गांधी प्रतिमा के पास विरोध जता रहे हैं. विपक्ष का कहना है कि हम राष्ट्रपति के अभिभाषण और अडानी के विषय पर चर्चा चाहते हैं. पीएम मोदी इस पर जवाब दें.
देश में गड़बड़ी हो रही है पीएम जवाब दें; खरगे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, हमने जो नोटिस (267) दिया है उस पर चर्चा होनी चाहिए क्योंकि ये राष्ट्रपति के अभिभाषण से अलग विषय है हम चाहते हैं पहले इसपर चर्चा हो. राष्ट्रपति के अभिभाषण पर हम चर्चा के लिए तैयार हैं लेकिन पूरे देश में जो गड़बड़ी हो रही है उसपर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जवाब दें.
सरकार अडानी मुद्दे को कवर कर रही है; मनोज झा
वहीं राजद सांसद मनोज झा ने कहा, जनता परेशान है लेकिन सरकार अडानी मुद्दे को कवर करने की कोशिश कर रही है. अडानी दावा कर रहे हैं कि यह देश पर हमला है लेकिन कैसे? हम इसकी जेपीसी जांच चाहते हैं. वहीं अडानी मामले पर कांग्रेस सांसद केसी वेणूगोपाल ने कहा, हम ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी (JPC) जांच चाहते हैं. सरकार हर चीज को छिपाना चाहती है और अब सरकार की पोल खुल गई है.
JPC के जरिए जांच हो- रामगोपाल यादव
सपा सांसद रामगोपाल यादव ने कहा, हम चाहते हैं कि अडानी के जो शेयर्स SBI और LIC ने खरीदे उसकी JPC के जरिए जांच हो. ये पैसा क्यों दिया गया, किन शर्तों पर दिया गया इसकी जांच होना जरूरी है. इन पर दबाव किसका था? जब तक JPC के जरिए जांच नहीं होगी तब तक इसका पता नहीं चलेगा इसलिए जांच होनी चाहिए.