हेडलाइन - फ्लाइट अमृतसर की या कोरोना हास्पिटल की?

बृहस्पतिवार को अमृतसर में लैंड हुई मिलान-अमृतसर चार्टर फ्लाइट में 125 कोरोना मरीज पाये गये.

  • 1284
  • 0

बृहस्पतिवार को अमृतसर में लैंड हुई मिलान-अमृतसर चार्टर फ्लाइट में 125 कोरोना मरीज पाये गये. अधिकारियों का कहना है चार्टर फ्लाइट वाईयू-661 अमृतसर हवाई अड्डे पर लगभग 179 यात्रियों को लेकर बुधवार को एक बज के तीस मिनट पर दोपहर में उतरी थी. चूंकि स्वास्थ्य मंत्रालय के हिसाब से इटली कोरोना के खतरों की सूची वाले देशों में से एक देश है.


ये भी पढ़े : विधायक जी पड़ा थप्पड़ या मिली प्यार की थपकी ?


सभी 179 यात्रियों का लैंड होते ही कोविड -19 के लिए परीक्षण किया गया और उनमें से 125 पाज़िटिव पाए गए, कुल 179 यात्रियों में से उन्नीस बच्चे थे, इसलिए उन्हें आगमन पर कोरोना परीक्षण से छूट दी गई थी. इटली में मिलान-पंजाब में अमृतसर के बीच चार्टर उड़ान पुर्तगाली कंपनी Euro Atlantic Airways द्वारा उड़ाई जाती है.

ओमीक्रॉन 

गुरुवार को, भारत में एक लाख से अधिक नये मामले आये तथा ओमीक्रॉन मामलों के बढ़ने के साथ अब कोरोना के मामलों में भारत ने 65 प्रतिशत की छलांग लगाई. पंजाब में अब तक ओमिक्रोन के 2 नये मामले सामने आए हैं. साप्ताहिक पाज़िटिविटी दर 3.57 प्रतिशत है दैनिक पाज़िटिविटी दर 6.54 प्रतिशत है. पाज़िटिविटी दर उन सभी कोविड परीक्षणों का प्रतिशत है जो वास्तव में पाज़िटिव हैं.


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT