Hindi English
Login

KBC 13 के मंच पर पति की बुराई करना महिला को पड़ा भारी

लोगों को करोड़पति बनाने वाला शो 'कौन बनेगा करोड़पति' एक बार फिर सुर्खियों में है. ये शो विवादों से पूरी तरह घिर चुका है.

Advertisement
Instafeed.org

By Rishibha Rani | मनोरंजन - 28 September 2021

लोगों को करोड़पति बनाने वाला शो 'कौन बनेगा करोड़पति' एक बार फिर सुर्खियों में है. ये शो विवादों से पूरी तरह घिर चुका है. आमतौर पर लोग इस क्वीज शो में सवालों के जवाब देने के साथ अपने घर की तकलीफें और परेशानियां भी अमिताभ बच्चन और दर्शकों के साथ शेयर करते हैं. पर किसने सोचा था अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में नेशनल टीवी पर बताना एक कंटेस्टेंट और सोनी टीवी के लिए इतना मंहगा पड़ जाएगा. दरअसल बीते महीने 'केबीसी 13' के एक एपिसोड में श्रद्धा खरे नाम की एक कंटेस्टेंट ने अमिताभ बच्चन के सामने अपनी पर्सनल लाइफ की बहुत सी परेशानियां शेयर की और अपने जीवन के संघर्षों के बारे में बताया. इस दौरान महिला ने अमिताभ के सामने नेशनल टीवी पर अपने पति के बारे में बताया कि मुश्किलों में कभी उनके पति ने उनका साथ नहीं दिया. इस बात पर महिला के पति विनय खरे ने नाराज़गी जताई और अपनि पत्नी और सोनी टीवी के खिलाफ नेशनल टीवी पर उनकी छवि खराब करने का आरोप लगाया है. साथ ही विनय खरे ने दोनों पर मुकदमा दर्ज किया है.    

Advertisement
Advertisement
Comments

No comments available.