Story Content
तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड टीम के कप्तान जो रूट ने लगाया शतकों का हैट्रिक, वही आपको बता दें कि 165 गेंदों का सामना करते हुए जो रूट ने 121 रन बनाया. खेल के मुताबिक तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड पूरे तरीके से मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही है. जो रूट ने भारत के खिलाफ चल रहे मौजूदा सीरीज में पहले दूसरे और तीसरे तीनों टेस्ट मैचों में शतक लगाया है. उन्होंने पहले टेस्ट में 109 रन, दूसरे में 180 रन और वही तीसरे में 121 रन बनाया है.
खेल की शुरुआत में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोहली की टीम मात्र 78 रनों पर सिमट गई. टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा रोहित शर्मा 19 रन बना पाए. भारत के तरफ से रोहित और रहाणे को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज 2 अंक का आंकड़ा नहीं छू सके.
जवाब में इंग्लैंड की सेना पूरी तरह से भारतीय टीम पर हावी होती दिखी. इंग्लैंड की टीम अभी तक 309 रनों की बढ़त ले ली है. इंग्लैंड की तरफ से जो रूठ के अलावा डेविड मलान(70)और हसीब हमीद(68) ने भी अच्छी पारी खेलते हुए अर्धशतक लगाया.
Comments
Add a Comment:
No comments available.