भारतीय यात्रियों के लिए जर्मनी ने खोले दरवाजे वैक्सीन लगवाने वाले व्यक्ति को कोरेंटिन से भी मिलेगी छूट

सोमवार को देश की सरकार एजेंसी ने भारत को 'हाई-इंसीडेंस एरिया में शामिल कर लिया. जिसके मुताबिक अब भारतीय यात्रियों को जर्मनी में जाने की अनुमति होगी.

  • 1169
  • 0

जर्मनी ने भारत के साथ कई अन्य देशों के यात्रियों पर लगाई पाबंदियों को हटा दिया है. सोमवार को देश की सरकार एजेंसी ने भारत को 'हाई-इंसीडेंस  एरिया में शामिल कर लिया. जिसके मुताबिक अब भारतीय यात्रियों को जर्मनी में जाने की अनुमति होगी.

जर्मनी में यह पाबंदियां डेल्टा वैरीअंट को देखकर लगाई थी. वही बीते हफ्ते दुबई में भी भारत से जाने वाले या वहां से आने वाले लोगों की पाबंदियों में ढील दी है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नए वेरिएंट्स पर वैक्सीन के प्रभावी होने के चलते यह फैसला लिया गया है.

सरकारी एजेंसी के रॉबर्ट कोच इंस्टीट्यूट के द्वारा कहा गया कि भारत, नेपाल, रूस, पुर्तगाल और ब्रिटेन सहित इन राज्यों को 'हाई इंसीडेंस एरियाजमें रखा गया है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT