Story Content
सोमवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की अचानक तबीयत खराब हो गई. पेट दर्द के चलते उन्होंने मीठापुर के एक निजी परीक्षा केंद्र में अल्ट्रासाउंड करवाया। पेट दर्द के कारण डॉक्टर ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है.
बता दें कि तेज प्रताप महंगाई के खिलाफ राजद के हल्ला बोल कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाने आज पार्टी कार्यालय पहुंचे थे. वहीं से अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद उन्हें सगुना मोड़ स्थित अस्पताल ले जाया गया.
आपको बता दें कि इससे पहले भी 6 जुलाई को तेज प्रताप की तबीयत खराब हो गई थी. आनन-फानन में फैमिली डॉक्टर को उनके आवास पर बुलाया गया. इस दौरान तेजस्वी यादव भी उनसे मिलने पहुंचे थे. यहां डॉक्टरों की टीम भी बुलाई गई और एंबुलेंस खड़ी कर दी गई.
उस वक्त तेज प्रताप को देखने पहुंचे डॉ. एसके सिन्हा ने कहा था कि उन्हें शरीर में हल्का दर्द और बुखार हो रहा था. सांस लेने में कोई दिक्कत नहीं होती है. 30 जून को तेजस्वी और उनके भाई तेज प्रताप ने पटना के मेदांता अस्पताल में स्पुतनिक वैक्सीन की पहली खुराक ली थी.
वैक्सीन लेने के बाद तेजस्वी यादव ने कहा था कि कुछ लोग मुझसे वैक्सीन नहीं लेने को लेकर सवाल कर रहे थे. जो बोलना चाहते हैं वो बोलते रहेंगे. मैंने यह नहीं कहा कि मैं वैक्सीन नहीं लूंगा, मैंने कहा था कि समय आने पर मैं इसे ले लूंगा.
Comments
Add a Comment:
No comments available.