स्वास्थ मंत्री जो फाहला ने कहा है कि ओमिक्रॉन वैरिएंट से खुद को बचाने के लिए यह जरुरी नहीं है कि लॉकडाउन लगे ही लगे.
दक्षिण अफ्रीका से उत्पन्न हुआ यह कोरोना वायरस का नया वैरिएंट 'ओमिक्रॉन' दुनिया के कई देशों में अपनी दहशत बनाया हुआ है, जिसको लेकर हर देश की सरकार अपने अपने हिसाब से नए नए प्रोटोकॉल बना रही है और उसे अपने देशवासियों से पालन करने को कह रही है. लेकिन अफ्रीकन स्वास्थ मंत्री जो फाहला ने इस चीज को देखते हुए अपना एक बयान जारी किया है.
ये भी पढ़ें:-नगालैंड में मचा भारी बवाल, फायरिंग में अबतक 13 लोगों की मौत
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि स्वास्थ मंत्री जो फाहला ने कहा है कि ओमिक्रॉन वैरिएंट से खुद को बचाने के लिए यह जरुरी नहीं है कि लॉकडाउन लगे ही लगे. उनका कहना है कि बिना लॉकडाउन लगाए भी इस खतरे से खुद को दूर रख सकते है. उन्होंने नागरिकों से प्रोटोकॉल का पालन करने और पूरी तरह से टीकाकरण करने का आग्रह किया. फाहला ने कहा- हम ओमिक्रॉन को उन बुनियादी उपकरणों के साथ मैनेज कर सकते हैं, जिन्हें हम सभी जानते हैं.