Haryana News: हरियाणा के नूंह में हिंसा के करीब 10 दिन बाद स्थिति कुछ सामान्य होती दिख रही है. लेकिन हरियाणा सरकार ने जिले में इंटरनेट सेवा पर लगा बैन बढ़ा दिया है.
Nuh clash update: हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को भड़की हिंसा के बाद जिले में अभी तक इंटरनेट सेवा पर बैन लगा है. हालांकि अब स्थिति कुछ सामान्य होती दिख रही है. जिले में स्कूल और शिक्षण संस्थान शुक्रवार को फिर से खोल दिए गए हैं. प्रशासन ने शनिवार को कर्फ्यू में ढील दी है. लेकिन इंटरनेट के खतरे को ध्यान में रखते हुए हरियाणा सरकार ने जिले में 13 अगस्त तक इंटरनेट सेवा बंद करने का आदेश दिया है.
कर्फ्यू में ढील दी गई
नूंह जिले में वॉयस कल को छोड़कर, सेवाओं में 2जी, 3जी, 4 जी, 5 जी सीडीएमए, जीपीआरएस सहित सभी एसएमएस सेवाओं को बंद करने का आदेश दिया गया है. बता दें कि आज यानी की शनिवार को कर्फ्यू में ढील दी गई है. अब सुबह सात बजे से शाम 6 बजे तक लोगों की आवाजाही पर छूट होगी. लोग अपने घरों से निकल कर जरूरी काम को निपटा सकते हैं.
शुक्रवार को 20 प्रतिशत बच्चे ही पहुंचे स्कूल
अभी तक तनाव पूर्ण स्थिति को देखते हुए सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक कर्फ्यू में ढील थी. जिले में शुक्रवार को स्कूल खुलने के बाद भी 20 प्रतिशत विद्यार्थी ही स्कूल में पहुंचे. इससे पता चलता है कि लोगों में अभी डर का माहौल बना हुआ है.
इंटरनेट बंद होने से छात्रों का हो रहा नुकसान
जिले में इंटरनेट बंद होने से आम लोगों से ज्यादा छात्रों का नुकसान हो रहा है. क्योंकि अगस्त के अंत में ही स्कूलों में परीक्षा में होनी है. इंटरनेट बंद होने से छात्र ऑनलाइन क्लास नहीं ले पा रहे हैं. उनकी पढ़ाई नहीं हो रही है. छात्रों के अलावा टीचर और अभिभावक भी परेशान हैं. हिंसा के बाद बंद इंटरनेट का खामियाजा छात्रों को भुगतान पड़ रहा है.
31 जुलाई को नूंह में भड़की थी हिंसा
गौरतलब है कि 31 जुलाई को जलाभिषेक यात्रा के दौरान कुछ उपद्रवियों ने पथराव कर दिया था इसके बाद हिंसा भड़क गई थी. इसका असर आस पास के कई और जिले में देखने को मिला था. इस हिंसा में दो होमगार्ड समेत कई लोगों की मौत हो गई थी. हिंसा के बाद हरियाणा सरकार पर कई तरह के सवाल उठे.