11 मई 1998 इस दिन ऐसा काम किया गया जिसकी मनाही थी. इस दिन भारत ने पांच परमाणु परीक्षण किए थे.
आज के दिन भारत ने ऐसा महान काम किया था जिसे न करने की हिदायत देश दे रहा था. भारत ने ऑपरेशन शक्ति का निर्णय लिया और परमाणु शक्ति का परीक्षण किया. वहीं आज भारत परमाणु संपन्न राष्ट्र भी बन चुका है.
यह भी पढ़ें:श्रीलंकाई रुपए की वैल्यू हुई कम, एक-एक रुपए को तरस रही सोने की लंका
पोखरण में हुआ था परीक्षण
अगर आज के दिन का इतिहास जानें तो अपने देश के प्रति गर्व महसूस करने जैसा होगा. क्युकी आज के ही दिन भारत ने 11 मई से लेकर 13 मई तक राजस्थान के पोखरण फील्ड फायरिंग रेंज के खेतोलाई गांव के पास में लगातार 5 परमाणु परीक्षण किए गए. उस समय कई देश ऐसे थे जो भारत पर निगरानी रख रहे थे लेकिन फिर भी किसी को कानों कान खबर नहीं हुई और परीक्षण के बाद सभी देश दंग रह गए.
यह भी पढ़ें:Horoscope: इन राशियों को मिलेगा सरप्राइज, क्या कहती है आपकी राशि
दबाव के बाद भी हुआ परीक्षण
इस परीक्षण में कई राजनीतिक दल भी शामिल रहे अटल बिहारी वाजपेयी से लेकर अब्दुल कलाम तक हालांकि, इस परीक्षण के धमाके की खबर पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने परीक्षण की सफलता की सराहना की. इतना ही नही उन्होंने यह भी बताया कि उस समय भारत पर अंतराष्ट्रीय दबाव काफी ज्यादा था. लेकिन फिर भी यह तय किया गया था की आगे बढ़कर परीक्षण किया जाएगा. इसी सफल परीक्षण के बाद भारत एक परमाणु सशक्त देश बनकर उभरा.