अब आधार कार्ड के बिना नहीं रुकेगा आपका काम, वित्त मंत्रालय ने दी इजाजत

लोगों के पास कई अहम दस्तावेज हैं. इन दस्तावेजों के जरिए लोगों के कई काम आसान हो जाते हैं. वहीं, इन जरूरी दस्तावेजों में एक आधार कार्ड भी शामिल होता है.

  • 343
  • 0

लोगों के पास कई अहम दस्तावेज हैं. इन दस्तावेजों के जरिए लोगों के कई काम आसान हो जाते हैं. वहीं, इन जरूरी दस्तावेजों में एक आधार कार्ड भी शामिल होता है. भारत में आधार कार्ड एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है. आधार कार्ड कई सरकारी और गैर सरकारी कामों के लिए बहुत जरूरी होता है. आधार कार्ड के जरिए लोगों का वेरिफिकेशन भी किया जा सकता है क्योंकि आधार कार्ड में कई तरह की जानकारियां शामिल होती हैं. ऐसे में अब आधार कार्ड को लेकर एक अहम जानकारी सामने आई है. इसका असर देश की जनता पर भी पड़ने वाला है.

लोगों का सत्यापन

बैंकिंग क्षेत्र में आधार के जरिए लोगों का सत्यापन किया जा सकता है. ऐसे में अब सरकार की तरफ से भी एक अहम कदम उठाया गया है, जिससे आधार वेरिफिकेशन की प्रक्रिया काफी आसान हो जाएगी. इन 22 फाइनेंस कंपनियों में गोदरेज फाइनेंस, अमेजन पे प्राइवेट लिमिटेड, आदित्य बिड़ला हाउसिंग फाइनेंस, टाटा मोटर्स फाइनेंस सॉल्यूशंस, आईआईएफएल फाइनेंस और महिंद्रा रूरल हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड शामिल हैं.

ऑथेंटिकेशन के जरिए वेरिफाई

नांगिया एंडरसन एलएलपी के पार्टनर संदीप झुनझुनवाला ने कहा कि बैंकिंग कंपनियां अब ग्राहकों को आधार ऑथेंटिकेशन के जरिए वेरिफाई कर सकेंगी. उन्होंने कहा, 22 वित्तीय संस्थानों की सूची अधिसूचित की, जिन्हें ग्राहकों लाभार्थियों की पहचान सत्यापित करने के लिए आधार प्रमाणीकरण का उपयोग करने की अनुमति है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT