Story Content
आजकल हम जिस जनरेशन में रह रहे हैं वहां पर लोग ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनियों का ज्यादा सहारा लेना पसंद करते हैं। इस लिस्ट में जोमैटो का नाम भी शामिल है। लेकिन अब जोमैटो से जुड़ी एक बड़ी जानकारी इस वक्त सामने आ रही है। जोमैटो ने अपने कमीशन कुछ प्वाइंट बढ़ाने का फैसला किया है, जिसको लेकर कुछ रेस्टोरेंट्स से अपनी नाराजदगी जताई है। कंपनी के फैसले के खिलाफ वो एक अभियान चलाने के बारे में सोच रही है।
सामने आई जानकारी के मुताबिक नुकसान होने के चलते जौमेटो इस वक्त अपने टेक रेट और प्रॉफिट को बढ़ाने में लगा हुआ है। इसी वजह से कंपनी ने कई शहरों के रेस्टोरेंट्स से बातचीत करना शुरू कर दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी का कहना है कि कोरोना के चलते कमीशन कम रखा गया था। इसके अलावा ऑफलाइन से ऑनलाइन बने रोस्टोरेंट्स को भी फूड डिलीवरी में बदलाव देखने को मिल सकें। बहुत कम लोगों को ये पता है कि इन्हीं वजहों के चलते कंपनी ने स्विगी से 4 से 6 फीसदी अंक कम प्रतिशत अंकों की पेशकश की थी।
नए सर्विस को किया गया लॉन्च
आपकी जानकारी के लिए बात दें कि हाल ही में जोमैटो ने छात्रों और ऑफिस जाने वालों को ध्यान में रखते हुए होम स्टाइल मील सर्विस Everyday लॉन्च किया है। ये मील केवल 10 से 15 मिनट में डिलिवर कर दिया जाएगा और डिविवरी कॉस्ट को छोड़कर 89 रुपये प्रति मील प्राइस तय किया गया है। गुरूग्राम में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर ये सर्विस शुरू किया जा चुका है।
हफ्तेभर से मामला है गर्म
इस मामले पर नेशनल रेस्तरां एसोसिएशन ऑफ इंडिया (NRAI) के प्रेसिडेंट कबीर सूरी ने कहा, "यह मामला करीब हफ्तेभर से गर्म है। हममें से कुछ रेस्तरां मालिकों को बताया गया है कि अगर हम उनकी मांग नहीं मानते हैं, तो उन्हें ऐप से हटा (डीलिस्ट) दिया जाएगा या ज्यादा दूरी के ऑर्डर डिलीवर नहीं किए जाएंगे। इसके अलावा ये भी कहा गया है कि ऐप पर रेस्तरां की विजिबिलिटी को कम किया जा सकता है। इसके बावजूद भी हम लोग कमीशन बढ़ाने के लिए राजी नहीं हैं।”
Comments
Add a Comment:
No comments available.