सुप्रीम कोर्ट ने 5 सितंबर को होने वाली नेशनल डिफेंस एकेडमी की परीक्षा में महिलाओं को शामिल होने की इजाजत देने का आदेश दिया है.
सुप्रीम कोर्ट ने 5 सितंबर को होने वाली नेशनल डिफेंस एकेडमी की परीक्षा में महिलाओं को शामिल होने की इजाजत देने का आदेश दिया है. सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि दाखिले कोर्ट के अंतिम आदेश के अधीन होंगे. वहीं सेना को यह नीतिगत फैसला बताने पर कोर्ट ने सेना को महिलाओं को एनडीए की परीक्षा में शामिल नहीं होने देने पर फटकार लगाई. शीर्ष अदालत का कहना है कि यह नीतिगत फैसला 'लैंगिक भेदभाव' पर आधारित है.
ये भी पढ़े: क्रिकेट की दुनिया में विराट कोहली को हुए 13 साल, खेली थी इतने रन की पारी
बता दें कि इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने एनडीए की परीक्षा में महिलाओं को शामिल नहीं करने पर सरकार को नोटिस जारी किया था. याचिका में जेंडर के आधार पर एनडीए में शामिल न किए जाने के मामले को समानता के मौलिक अधिकारों के उल्लंघन के रूप में उठाया गया था. याचिका में मांग की गई है कि महिला उम्मीदवारों को भी राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी की परीक्षाओं में शामिल किया जाए.
ये भी पढ़े: Kabul: पहली बार बोला तालिबान, महिलाओं को मिलेंगे अधिकार