पावरफुल हुई दिल्ली पुलिस! उपराज्यपाल ने कमिश्नर को दिया NSA के तहत हिरासत में लेने का अधिकार

दिल्ली पुलिस पहले ज्यादा पावरफुल हो गई है.

  • 1768
  • 0

दिल्ली पुलिस पहले से ज्यादा पावरफुल हो गई है. अरविंद केजरीवाल के लिए ये बुरी खबर है मगर दिल्लीवासियों के लिए खुशखबरी है. दिल्ली के उपराज्यपाल ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर की शक्तियों में इजाफा करते हुए एक अहम नोटिफिकेशन जारी किया है.दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल (Anil Baijal )  ने पुलिस कमिश्नर (Delhi Police Commissioner) को 18 अक्तूबर तक राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत किसी को भी हिरासत में लेने का अधिकार दिया है. ये वाकई में चौंकाने वाली खबर है


दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है, ‘राष्ट्रीय सुरक्षा कानून, 1980 की धारा 2 के तहत प्राप्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए उपराज्यपाल ने निर्देश दिया है कि 19 जुलाई से 18 अक्टूबर के दौरान दिल्ली पुलिस कमिश्नर हिरासत में लेने की ताकत का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.’ दिल्ली पुलिस गृह मंत्रालय के अंदर में आती है. गृह मंत्रालय के नोटिफिकेशन पर ही दिल्ली पुलिस काम करती है.


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT