कम नहीं हो रही सिसोदिया की मुश्किलें, अब जमानत याचिका पर 5 अप्रैल को होगी सुनवाई

प्रवर्तन निदेशालय ने तिहाड़ जेल में नौ मार्च की शाम को सिसोदिया को गिरफ्तार किया था जहां वह सीबीआई द्वारा दर्ज मामले के संबंध में पहले से बंद हैं.

  • 360
  • 0

दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई आज टल गई है. राउज एवेन्यू कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 5 अप्रैल की तारीख तय की है. बता दें कि दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मामले में ईडी ने सिसोदिया को हिरासत में लिया है. सिसोदिया के वकील ने ईडी से जवाब मांगा था. ईडी ने आज जवाब की कॉपी उनको दी.

इसके बाद सिसोदिया के वकील ने ईडी के जवाब पर अपना जवाब दाखिल करने के लिए कोर्ट से समय मांग लिया. गौरतलब है कि AAP नेता मनीष सिसोदिया की तरफ से प्रवर्तन निदेशालय मामले में जमानत याचिका दाखिल की गई थी, जिस पर राउज एवेन्यू कोर्ट ने ईडी को नोटिस जारी किया था. 

अदालत ने 21 मार्च को सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई 24 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी थी. सीबीआई ने सात दिन की अपनी हिरासत में सिसोदिया से पूछताछ की थी. सीबीआई ने अब रद्द हो चुकी दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 के क्रियान्वयन में कथित भ्रष्टाचार के संबंध में 26 फरवरी को सिसोदिया को गिरफ्तार किया था.

प्रवर्तन निदेशालय ने तिहाड़ जेल में नौ मार्च की शाम को सिसोदिया को गिरफ्तार किया था जहां वह सीबीआई द्वारा दर्ज मामले के संबंध में पहले से बंद हैं. 


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT