भारत ही नहीं अब अमेरिका और कनाडा के 200 सिनेमाघरों में रिलीज हुई The Keral Story

निदेशक सुदीप्तो सेन ने कहा कि यह फिल्म एक मिशन है. सुदीप्तो सेन एक प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान कहा कि, " द केरला स्टोरी एक बहुत ही बोल्ड, ईमानदार और सच्ची फिल्म है, जिसे शुरुआत में कोई समर्थन नहीं मिला

  • 452
  • 0

अमेरिका और कनाडा के  200 सेअधिक सिनेमाघरों में बहुचर्चित फिल्म द करेला स्टोरी रिलीज हुई. इस फिल्म को भारत अलावा विदेश में भी लोग काफी पसंद कर रहे हैं. फिल्म के निदेशक सुदीप्तो सेन ने कहा कि यह फिल्म एक मिशन है. सुदीप्तो सेन एक प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान कहा कि, " द केरला स्टोरी एक बहुत ही बोल्ड, ईमानदार और सच्ची फिल्म है, जिसे शुरुआत में कोई समर्थन नहीं मिला. आज केवल 6 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता के साथ दुनिया भर में रिलीज होने की स्थिति में है." 

टीजर की हुई थी बहुत आलोचना 

वहीं इस फिल्म के निर्माता विपुल शाह ने कहा, "फिल्म में जो दिखाया गया है, उसे लोगों से छिपाया गया था और इसे बताया जाना चाहिए था. हमने दुनिया भर में इस बारे में चर्चा शुरू करने के लिए फिल्म बनाई." बता दें कि, फिल्म की टीजर की काफी आलोचना हुई थी. जिसमें दावा किया गया था कि केरल की 32,000 लड़कियां आइएसआइएस में शामिल होने के लिए राज्य से भाग गई थीं.

तमिलनाडु में किया गया बहिष्कार 

बता दें इस फिल्म तीन लड़कीयों की कहानी को बताया गया है जो कथित तौर पर इस्लाम कबूल कर लेती हैं बाद में आईएसआईएस में शामिल हो जाती हैं. भारत में इस फिल्म का बीजेपी ने पूरा समर्थन किया है तो वहीं कुछ स्टेट ऐसे भी हैं जो इसके विरोध में हैं. इस फिल्म को तमिलनाडु में बहिष्कार किया गया है तो वहीं पश्चिम बंगाल में इस फिल्म पर रोक लगा दिया गया है. 



RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT