Story Content
सपा नेता आजम खान की भैंस की तलाश में जुटी रामपुर पुलिस को अब चंद घंटों में कांग्रेस नेता की घोड़ी भी मिल गई. अब लोग कहते हैं कि रामपुर को चोरी का पर्दाफाश करना चाहिए या नहीं, लेकिन भैंस और घोड़े को जल्द ही पता चल जाता है. आपको बता दें कि कांग्रेस के किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष हाजी नाजीश खान ने घोड़ी के गायब होने की आशंका पर एडीजी जोन बरेली को ट्विटर के जरिए जानकारी भेजी थी. इसके बाद पुलिस ने घोड़ी की तलाश शुरू कर दी.
ये भी पढ़ें:-Paytm IPO: आज खुलेगा पेटीएम का आईपीओ, यहां जानें हर डिटेल
कांग्रेस के किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष हाजी नाजीश खान की घोड़ी शुक्रवार (5 नवंबर) की रात से लापता थी. नजीश खान ने बताया कि पालतू घोड़ी तोपखाने में स्थित लाला की मिल के पास बंधी हुई थी. घोड़ी के लापता होने के बाद चोरी की आशंका जताते हुए नाजीश खान ने ट्विटर के जरिए एडीजी जोन बरेली को जानकारी भेजी. मामले का संज्ञान लेते हुए एडीजी ने रिपोर्ट दर्ज करने का निर्देश दिया, जिसके बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर ऑनलाइन प्राथमिकी दर्ज की थी.
ये भी पढ़ें:Delhi: इस यमुना में स्नान करने को मजबूर हैं छठ व्रतधारी, देखिए वीडियो
कोतवाली के इंस्पेक्टर विजेंद्र सिंह समेत एसओजी के दो आरक्षक घोड़ी की तलाश में थे. विजेंद्र सिंह ने बताया कि घोड़ी गांव काशीपुर अंगा से बरामद हुई है. उनका दावा है कि इसे ठीक होने में 24 घंटे से भी कम समय लगा. हालांकि घोड़ी को चुराने वाले का पता नहीं चला है. वहीं कांग्रेस नेता का कहना है कि पुलिस ने घोड़ी ढूंढ कर सतर्कता दिखाई है.
Comments
Add a Comment:
No comments available.