कतर में चल रहे फीफा विश्व कप का उत्साह सभी प्रशंसकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही भी फीफा फैन फेस्ट में परफॉर्म करने पहुंचीं.
कतर में चल रहे फीफा विश्व कप का उत्साह सभी प्रशंसकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही भी फीफा फैन फेस्ट में परफॉर्म करने पहुंचीं. अपनी परफॉर्मेंस के दौरान नोरा ने तिरंगा झंडा फहराया. ऐसे में उन्होंने जनता में उत्साह भरने का काम किया ऐसे में उन्होंने गलती कर दी.
जय हिंद के नारे
वायरल वीडियो में नोरा फतेही जय हिंद कह रही हैं. इसके साथ ही वह लोगों को जय हिंद के नारे लगाने के लिए भी प्रेरित कर रही हैं. नोरा वीडियो में कहती नजर आ रही हैं कि 'भारत भले ही फीफा वर्ल्ड कप का हिस्सा न हो लेकिन हम यहां अपने जुनून से, म्यूजिक से, अपने डांस से मौजूद हैं.
#NoraFatehi कतर में एक स्टेज प्रोग्राम कर रही थी जिसमें वो जय हिन्द का नारा तो जोश से लगा रही थी लेकिन तिरंगा उल्टा फहरा रही थी, जिनको तिरंगे की पहचान नहीं है वो भी देशभक्ति दिखा रहे है ???? pic.twitter.com/GCfSEVtpp6
— Osama Shaikh (@OsamaShaikhIND) November 30, 2022
लोगों का क्रेज
नोरा फतेही ने अपने डांस से तहलका मचा दिया. नोरा स्टेज पर 'ओ साकी' और 'लाइट द स्काई' जैसे हिट गानों पर डांस करती नजर आईं. वीडियो में नोरा के लिए लोगों का क्रेज साफ देखा जा सकता है. उनकी परफॉर्मेंस देख लोग हूटिंग करते नजर आए. ऐसे में उन्होंने तिरंगा फहराना शुरू कर दिया.
झंडा उल्टा फंसा
लोगों को देखकर नोरा फतेही इतनी एक्साइटेड हो गईं कि तिरंगा फहराते वक्त उन्हें ध्यान ही नहीं रहा कि झंडा उल्टा फंसा हुआ है. जहां केसरिया कलर सबसे ऊपर है वहीं नोरा ने केसरिया कलर सबसे नीचे रखा है. हालांकि पूरे वीडियो में वह इसे ठीक करने के लिए जद्दोजहद भी करती दिखीं. ऐसे में एक यूजर ने लिखा कि 'वह कतर में एक स्टेज प्रोग्राम कर रही थीं, जिसमें वह जोश के साथ जय हिंद का नारा लगा रही थीं, लेकिन तिरंगे को उल्टा फहरा रही थीं, जो तिरंगे को नहीं पहचानते, वे भी देशभक्ति दिखा रहे हैं.