सीसीटीवी कैमरों के लिए 132 करोड़ रुपए का बजट पास हुआ है.
नोएडा पुलिस बालों के लिए यूपी सरकार ने चार आंखों का इंतजाम कर दिया. नोएडा पुलिस प्रशासन अब सीसीटीवी कैमरे से चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखेगी. जेवर से लाल कुआं और दादरी से नोएडा सेक्टर 44a तक सभी इलाकों में अब सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएंगे आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हर थाने या किसी भी स्थान पर कम से कम 20 कैमरे लगवाए जाएंगे क्योंकि सीसीटीवी कैमरों के लिए 132 करोड़ रुपए का बजट पास हुआ है.
सीसीटीवी कैमरों के लिए नोएडा और ग्रेटर नोएडा के सभी थाना क्षेत्रों मे लगवाए जाएंगे और जहां कैमरे लगेंगे उन जगहों को चिन्हित किया गया है और कम से कम 20 जगहों को चिन्हित किया गया है. वही आपको बता दें यह सीसीटीवी कैमरे वहां पर ज्यादा लगवाए जाएंगे जहां पर लोगों की मूवमेंट काफी ज्यादा होता है. या फिर वो इलाके जहां पर अपराधी सबसे ज्यादा अपराधिक वारदातों को अंजाम देते हैं.
पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के द्वारा बताया गया कि कैमरों को लगाने के लिए सर्वे किया गया था. यही वजह है कि पुलिस इस मिशन के जरिए नोएडा का कोई भी इलाका नहीं छोड़ना चाहती है जहां पर घटनाएं ज्यादा होती हैं.
पुलिस को सबसे ज्यादा दिक्कत का सामना ग्रामीण इलाकों में करना पड़ता है क्योंकि अपराधी वारदातों को अंजाम देकर बड़ी आसानी से भाग जाता है. बदमाशों पकड़ने के लिए पुलिस के पास कोई सबूत नहीं होता, लेकिन अब सीसीटीवी कैमरों की मदद से मुजरिम को आसानी से धर दबोचा जा पाएगा.