इससे एक दिन पहले यानी शनिवार को देश में 38,112 नए केस मिले थे और 560 लोगों की संक्रमण के चलते मौत हो गई है.
देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर की रफ्तार धीमी पड़ गई है. तीसरी लहर की आशंका के बीच कोरोना संक्रमण के दैनिक मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है. केरल और महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में एक बार फिर कोरोना वायरस का कहर शुरू हो गया है. देश में बीते 24 घंटे में 41,157 नए कोरोना मरीज मिले हैं और 518 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है. इससे एक दिन पहले यानी शनिवार को देश में 38,112 नए केस मिले थे और 560 लोगों की संक्रमण के चलते मौत हो गई है.
दिल्ली: पिछले 24 घंटों में कोरोना से एक भी मौत नहीं
राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 51 नए मामले सामने आए और 80 मरीज ठीक हुए. इस दौरान यहां इस बीमारी से एक भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई. केंद्र शासित प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या अब 592 रह गई है. यहां अब तक कोरोना के चलते 25,027 लोगों की जान जा चुकी है और 14 लाख नौ हजार 910 लोग ठीक हो चुके हैं.