बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा पर जोरदार जुबानी हमला बोला है. उन्होंने बीजेपी के हिंदुत्व की राजनीति पर कहा कि देश में हर धर्म, संप्रदाय के लोग रहते हैं. यदि कोई भारत को 'हिंदू-राष्ट्र' बनाना चाहता है तो वो देश को बर्बाद करना चाहता है.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा पर जोरदार जुबानी हमला बोला है. उन्होंने बीजेपी के हिंदुत्व की राजनीति पर कहा कि देश में हर धर्म, संप्रदाय के लोग रहते हैं. यदि कोई भारत को 'हिंदू-राष्ट्र' बनाना चाहता है तो वो देश को बर्बाद करना चाहता है. सीएम नीतीश कुमार ने बीबीसी के ऑफिस परइनकम टैक्स सर्वे की कार्रवाई को लेकर भाजपा को घेरा. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आखिर क्या चाहती है. जो उसके खिलाफ बोलेगा उसके यहां छापे मारी की जाएगी.
नीतीश कुमार ने कहा कि हमारा काम लोगों की सेवा करना है और उसके लिए हम रात-दिन काम करते रहते हैं. इस सरकार ने किसानों के हित में काम किया है...अगर कोई मेरे खिलाफ बोलेगा तो वो जनता का नेता नहीं बनेगा, किसी पार्टी का नेता बनेगा. यदि मोदी सरकार अडाणी विवाद को अस्वीकार करती है तो यह एक आंतरिक मामला होना चाहिए.
अपनी सरकार का किया तारीफ
नीतीश कुमार ने आगे अपनी सरकार का उदाहरण देते हुए कहा कि जो लोग हमारे खिलाफ बोलना और लिखना चाहते हैं, वे ऐसा कर सकते हैं. आखिरकार, फैसला जनता करेगी. जब हम संसद में थे तो हमारी बात सुनी गई. जब हम सरकार में थे, तब भी पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी विपक्ष की बात सुनते थे. यदि मोदी सरकार अडाणी विवाद को अस्वीकार करती है तो यह एक आंतरिक मामला होना चाहिए.
सुधाकर सिंह पर भी बोला हमला
नीतीश कुमार ने पूर्व कृषि मंत्री राजद से विधायक सुधाकर सिंह पर भी हमला बोला. उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कोई कुछ भी बोल रहा है बोलने दीजिए. मुझे इसकी कोई परवाह नहीं है कि कौन क्या बोलता है. उनको सरकार के द्वारा किए गए कार्यों को अभी अच्छी तरह जानने की जरूरत है. समाधान यात्रा में मैंने देखा कि गांव का विकास हो रहा है. राज्य ने बिना किसी से मदद लिये अपने बल पर विकास किया है.