Story Content
भाजपा नेता व केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी अपनी स्पष्टवादिता के लिए जाने जाते हैं. अभी कुछ रोज पहले नितिन गडकरी ने अपनी पार्टी पर ही तंज कसते हुए कहा था कि जो मुख्यमंत्री बनते हैं, वो इसलिए परेशान रहते हैं कि पता नहीं कब हटा दिया जाए. उनका यह बयान काफी सुर्ख़ियों में रहा था. अब उन्होंने एक सार्वजनिक कार्यक्रम में एक किस्सा सुनाते हुए कहा कि कैसे उन्होंने अपनी पत्नी को बिना बताए हुए ही अपने ससुर का घर तुड़वा दिया था.
आपको बता दें गुरुवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी निर्माणाधीन दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे का जायजा लेने पहुंचे थे. इसी बीच हरियाणा के सोहना में एक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया था. कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान ही उन्होंने अपना पारिवारिक किस्सा एक सार्वजनिक कार्यक्रम में सुनाते हुए कहा कि किस तरह से उन्होंने लोगों के आवागमन को सुलभ बनाने के लिए सड़क परियोजना के बीच में आ रहे अपने ससुर के घर को तोड़ दिया.
नितिन गडकरी ने कहा कि जब उनकी नई नई शादी हुई थी तो एक परियोजना के दौरान उनके ससुर का घर बीच में आ रहा था. जिससे लोगों को काफी समस्या हो रही थी. लेकिन ससुर का घर बीच में आने से वो धर्म संकट में पड़ गए. इसके बाद उन्होंने अपने धर्म को निभाते हुए रामटेक स्थित अपने ससुर जी के घर पर बुलडोजर चलवा दिया. नितिन गडकरी ने यह भी कहा कि उन्होंने बिना अपनी पत्नी को बताए हुए ही घर पर बुलडोजर चलाया था और सड़क बनवाया था.
Comments
Add a Comment:
No comments available.